दो दिन गेहूं बंद करके किया उठान फिर भी 60 फीसद नहीं हो पाय उठान

खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने मंडियों के गेहूं का उठान का टेंडर जारी करते समय गड़बड़ी करते हुए देरी से जारी किए। इसका असर अब मंडियों में साफ दिख रहा है। उठान कार्य सही से नहीं हो रहा है। प्रदेश सरकार के आदेश के बाद शनिवार व रविवार को गेहू की खरीद नहीं हुई। मार्केट कमेटी के अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद गेहूं की आवक भी नहीं हुई। उसके बाद भी उठान कार्य नहीं हुआ। शनिवार के मुकाबले रविवार को उठान और धीमा हो गया। ऐसे में कई अनाज मंडियों में सोमवार को किसानों में गेहूं डालने में परेशानी होगी। भूना व धारसूल अनाज मंडियों में हालत अधिक खराब है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:09 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:09 AM (IST)
दो दिन गेहूं बंद करके किया उठान फिर भी 60 फीसद नहीं हो पाय उठान
दो दिन गेहूं बंद करके किया उठान फिर भी 60 फीसद नहीं हो पाय उठान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने मंडियों के गेहूं का उठान का टेंडर जारी करते समय गड़बड़ी करते हुए देरी से जारी किए। इसका असर अब मंडियों में साफ दिख रहा है। उठान कार्य सही से नहीं हो रहा है। प्रदेश सरकार के आदेश के बाद शनिवार व रविवार को गेहू की खरीद नहीं हुई। मार्केट कमेटी के अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद गेहूं की आवक भी नहीं हुई। उसके बाद भी उठान कार्य नहीं हुआ। शनिवार के मुकाबले रविवार को उठान और धीमा हो गया। ऐसे में कई अनाज मंडियों में सोमवार को किसानों में गेहूं डालने में परेशानी होगी। भूना व धारसूल अनाज मंडियों में हालत अधिक खराब है।

जिले की अनाज मंडियों में शुक्रवार शाम तक 30 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। इसके बाद शनिवार व रविवार को मंडियों में उठान हुआ। लेकिन अभी भी 47 फीसद से अधिक गेहूं मंडियों में पड़ा है। यानी 53 फीसद गेहूं मंडियों में पड़ा है। अभी तक अनाज मंडियों से 15 लाख 90 हजार क्विंटल गेहूं का उठान हुआ है।

--------------------------

10 अप्रैल के बाद जारी हुआ उठान के ठेके :

अनाज मंडियों में गेहूं के उठान के ठेके 10 अप्रैल के बाद जारी हुए। उनको साधन उपलब्ध करवाने में भी एक सप्ताह बीत गया। ठेकेदार व अधिकारी गड़बड़ी करते हुए गलत वाहन दिखाकर ठेका ले लेते है। लेकिन ठेकेदार के पास जीतने वाहन दिखाता है। उतने उपलब्ध होते नहीं। ऐसे में परेशानी अधिक आ रही है।

--------------------------

धान सीजन की तरह उठान होता नहीं आती परेशानी :

परमल धान की खरीद बेशक सरकार खरीद है। लेकिन उसका उठान का ठेका जारी नहीं किया जाता। मिलर्स को धान उठान के बदलते अतिरिक्त रुपये जारी किए जाते है। इससे धान के सीजन में अधिक उठान की परेशानी नहीं आती। लेकिन गेहूं के सीजन में परेशानी अधिक आती है। इसकी वजह है कि अधिकारी टेंडर के लिए आवेदन करने वाली फर्म को बिना जांचे ही ठेका जारी कर देती है।

-------------------

किसानों के खाते में नहीं आ रहे रुपये :

जिले से बेशक अभी तक गेहूं की खरीद 30 लाख क्विंटल हो गई है। लेकिन किसानों के खाते में 72 घंटों के अंदर रुपये जारी करने की सरकार का दावा सही नहीं साबित हो रहा है। जिन किसानों ने गेहूं बेच दी। उनमें से 25 फीसद किसानों के खाते में रुपये नहीं आए। ऐसे में किसान परेशान है। किसानों को आगामी फसल की बुआई व जुताई के लिए रुपयों की सख्त जरूर है। वहीं कंबाइन व थ्रैसर संचालकों को भी रुपये देने है।

--------------

नहीं आने दी जाएगी परेशानी : जैन

उठान को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं का उठान कार्य शुरू करवा दिया है। उठान का टेंडर सही समय पर जारी कर दिए थे। जल्द ही उठान कार्य में तेजी जाएगी। किसानों व व्यापारियों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

- विनीत जैन, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक।

--------------

उठान को लेकर सख्त निर्देश : डीसी

गेहूं के उठान को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हुए है। किसानों व व्यापारियों को किसी प्रकार कि परेशानी नहीं आने दी जाएगी। खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उठान तेज करवएं। उठान धीमा करने पर ठेकेदार पर कार्रवाई करे।

- डा. नरहरि सिंह बांगड़, उपायुक्त।

-----------------------

फतेहाबाद जिले में मंडियों व उनके संबंधित खरीद केंद्रों से गेहूं खरीद व उठान

अनाज मंडी नाम गेहूं की खरीद क्विंटल गेहूं का उठान क्विंटल

फतेहाबाद 5 लाख 30 हजार 3 लाख 30 हजार

भट्टूकलां 2 लाख 20 हजार 1 लाख 70 हजार

भूना 2 लाख 80 हजार 30 हजार

रतिया 8 लाख 4 हजार 3 लाख 70 हजार

टोहाना 6 लाख 3 हजार 4 लाख 40 हजार

जाखल 3 लाख 2 हजार 2 लाख 30 हजार

धारसूल 2 लाख 61 हजार 20 हजार

कुल 30 लाख क्विंटल 15 लाख 90 हजार क्विंटल

chat bot
आपका साथी