समैन में घरों में घुसा बरसाती पानी

संवाद सूत्र समैण गांव समैन के ग्रामीणों के लिए मानसून की बरसात बड़ी आफत लेकर आई है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:27 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:27 AM (IST)
समैन में घरों में घुसा बरसाती पानी
समैन में घरों में घुसा बरसाती पानी

संवाद सूत्र, समैण :

गांव समैन के ग्रामीणों के लिए मानसून की बरसात बड़ी आफत लेकर आई है। शुक्रवार रात को हुई बरसात से गांव में बस-स्टैंड के पास बनी कालोनी के घरों में पानी घुसने से ग्रामीण बड़ी समस्या में फंस गए है। कालोनी के अधिकतर घरों में बरसात का पानी कमरों में घुस गया है। ग्रामीण शमशेर सिंह,राममेहर सिंह,कृष्ण,रामदिया व सुभाष ने बताया कि शुक्रवार रात व इससे पहले हुई बरसात उनके लिए बड़ी आफत बन गई है। बरसाती पानी उनके घरों में घुस गया है। साईकिल रिपेयरिग का काम करने वाले ग्रामीण सुभाष ने बताया कि उनके घर के चारों तरफ से पानी भर गया है। सुभाष के अनुसार उनके कालोनी के अधिकतर घरों में बरसाती पानी कमरों के अंदर तक चला गया है। शमशेर सिंह ने बताया कि उनकी कालोनी में चारों तरफ बरसाती पानी भरने से उनके सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई है। बरसाती पानी मे मच्छर पनपने लगे है। रात को मच्छर काटने लगे है। ग्रामीणों के अनुसार यह बरसाती पानी कालोनी के पास बने तालाब के कारण घरों में घुसा है। बरसात के दिनों में कालोनी के पास बना यह तालाब ओवरफ्लो हो जाता है,जिससे कालोनी के घरों में पानी भर जाता है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली से मांग की है कि वह उनकी इस समस्या का स्थायी समाधान करें

chat bot
आपका साथी