पानी निकासी के लिए दो जगह लगाए पंप सेट, शिकायत दर्ज कराने को कंट्रोल रूम बनाया

प्री-मानसून की बरसात से शहर में जगह-जगह पानी भी भर गया। पानी निकासी न होने के कारण लोगों को डीसी व एडीसी तक गुहार लगानी पड़ी। मानसून में किसी तरह कोई दिक्कत ना आए इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से इंतजाम उठाने शुरू कर दिए है। अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। वहीं कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:00 AM (IST)
पानी निकासी के लिए दो जगह लगाए पंप सेट,  शिकायत दर्ज कराने को कंट्रोल रूम बनाया
पानी निकासी के लिए दो जगह लगाए पंप सेट, शिकायत दर्ज कराने को कंट्रोल रूम बनाया

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

प्री-मानसून की बरसात से शहर में जगह-जगह पानी भी भर गया। पानी निकासी न होने के कारण लोगों को डीसी व एडीसी तक गुहार लगानी पड़ी। मानसून में किसी तरह कोई दिक्कत ना आए इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से इंतजाम उठाने शुरू कर दिए है। अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। वहीं कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है।

बारिश के मौसम के दृष्टिगत बाढ़ एवं आमजन की समस्याओं का समाधान करने व विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करने के लिए जिला और तहसील स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।

--------------------------------

45 नंबर कमरे को बनाया गया कंट्रोल रूम

जिले स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम लघु सचिवालय के कमरा नंबर 45 में बनाया गया है। जिसके लिए जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल को नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसके लिए 01667-230018 हेल्पलाइन नंबर है। तहसील कार्यालय रतिया में स्थापित बाढ़ कंट्रोल रूम 01697-251700 हेल्पलाइन नंबर है, जिसके लिए तहसीलदार रतिया। तहसील कार्यालय में टोहाना में बाढ़ कंट्रोल रूम 01692-298600 हेल्पलाइन नंबर है, जिसके लिए तहसीलदार टोहाना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

----------------------------------

यह बनाई गई है व्यवस्था

बरसात के दिनों में सबसे अधिक दिक्कत जलभराव की रहती है। फतेहाबाद शहर में कई साल पहले सीवरेज लाइन डाली गई थी। शहर में जल निकासी के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण थोड़ी सी बरसात में ही सड़कें पानी से भर जाती हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी माने रहे है कि शहर में सीवरेज लाइन छोटी होने के कारण बरसात के दिनों में पानी निकासी में समस्या आती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए जहां अधिक पानी भरता है वहां पर अस्थायी तौर पर दो पंप सेट लगा दिए गए है। अगर बरसात अधिक होगी तो इन पंप सेटों से पानी निकाला जाएगा।

------------------------

मानसून जाने के बाद ही पाइपलाइन बिछाने का होगा कार्य पूरा

जनस्वास्थ्य विभाग ने करीब 99 लाख रुपये का एक प्रोजेक्ट तैयार कर रखा है। 41 लाख रुपये में राजकीय कन्या स्कूल में पानी का टैंक बनाना है। इसके अलावा चिल्ली झील तक पाइप लाइन डालने का कार्य है। लेकिन मानसून सिर पर है ऐसे में उम्मीद कम लग रही है कि मानसून से पहले यह प्रोजेक्ट शुरू होगा। 27 जून को यह टेंडर खुलना है। ऐसे में टेंडर खुलने के बाद वर्क आर्डर जारी करने में समय भी लगेगा। ऐसे में अस्थाई तौर पर अधिकारी पानी निकासी के लिए प्रबंधक कर रहे है।

----------------------------------

मानसून की बरसात को देखते हुए जिले में बाढ़ से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। रतिया, फतेहाबाद व टोहाना में अलग अलग केंद्र बनाए गए है। इनके नंबर भी जारी कर दिए है। इसके अलावा फतेहाबाद शहर में पानी निकासी के लिए पंप सेट भी लगवा दिए गए है।

डा. महावीर कौशिक, उपायुक्त फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी