प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा समय पर नहीं भेजा, अब स्वास्थ्य विभाग ने जोड़ा

कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थीं। ऐसे में किसी की मौत सरकारी अस्पतालों में हो रही थी तो किसी ने जिले के दूसरे अस्पतालों में जाकर दम तोड़ दिया। निजी अस्पताल संचालकों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना तक नहीं दी। ऐसे में अब निजी अस्पताल संचालक स्वास्थ्य विभाग के पास मरने वालों का आंकड़ा भेज रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने आंकड़ों में इन मौतों को जोड़ना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 07:00 AM (IST)
प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा समय पर नहीं भेजा, अब स्वास्थ्य विभाग ने जोड़ा
प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा समय पर नहीं भेजा, अब स्वास्थ्य विभाग ने जोड़ा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थीं। ऐसे में किसी की मौत सरकारी अस्पतालों में हो रही थी तो किसी ने जिले के दूसरे अस्पतालों में जाकर दम तोड़ दिया। निजी अस्पताल संचालकों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना तक नहीं दी। ऐसे में अब निजी अस्पताल संचालक स्वास्थ्य विभाग के पास मरने वालों का आंकड़ा भेज रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने आंकड़ों में इन मौतों को जोड़ना शुरू कर दिया है। एक दिन पूर्व ही दूसरे जिले के निजी अस्पताल संचालकों ने रिपोर्ट भेज दी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 3 लोगों की मौत का आंकड़ा जोड़ा है। ऐसे में अब जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 474 हो गया है।

बुधवार को जिले में कोरोना के तीन नए केस आए। इसके अलावा आठ लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। जिले में कोरोना की जो दूसरी लहर है वो अब थम गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मरीज ठीक हो जाएंगे। जिले में अब 39 एक्टिव केस रह गए है। इसके अलावा 11 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती है।

---------------------------------

फतेहाबाद खंड में सबसे अधिक आए मरीज

जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब थमनी शुरू हो गई है। दूसरी लहर में सबसे अधिक मरीज फतेहाबाद खंड में आए। यहां पर 119 लोगों की मौत हुई जो सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर भट्टूकलां है। यहां पर सबसे अधिक 57 मौतें हुई है। जिले में भट्टूकलां कोरोना का हाटस्पाट रहा था। ऐसे में 2878 मरीज मिले थे। जिले में अब भी जो केस आ रहे उनमें एक या दो केस भट्टूकलां से आ रहे है। इसके अलावा रतिया ग्रामीण में सबसे अधिक मौते व मरीज भी आए। यहां गांवों में 73 लोगों की मौत हुई तो 2078 कोरोना के मरीज आए, हांलाकि अब धीरे-धीरे रिकवर हो गए है।

--------------------------------------

किस खंड में है अब तक की स्थिति

खंड मरीज आए स्वस्थ हुए मौत

फतेहाबाद 4650 4528 119

टोहाना 2361 2284 71

रतिया शहरी 1049 1022 27

रतिया ग्रामीण 2078 1995 73

भट्टूकलां 2878 2812 57

बड़ोपल 1044 1017 15

भूना 2223 2149 67

जाखल 1483 1440 42

---------------------------------------------

इन आंकड़ों पर डालें नजर

जिले में अब तक आए मरीज : 17771

जिले में स्वस्थ हुए मरीज : 17258

जिले में एक्टिव केस : 39

जिले में अस्पताल में भर्ती मरीज : 11

सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज : 0

प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज : 11

जिले में होम आइसोलेट मरीज : 28

जिले में अब तक मौत : 474

मृत्यु दर 1 : 2.67

रिकवरी रेट (फीसद मे) : 97.11

----------------------------------------------

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। ऐसे में हमें लापरवाही नहीं बरतनी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने। अगर बाजार में जा रहे है तो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचे।

डा. हनुमान सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी