कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, मेडिकल आफिसर, स्टाफ नर्स व फार्माेसिस्ट स्टाफ भेजने के लिए लिखा पत्र

जिले में बेशक कोरोना संक्रमण कम है लेकिन फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी बड़े स्तर पर शुरू कर दी हैं। कोरोना की दूसरी लहर में जिले में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थी। इसका मुख्य कारण डाक्टर व संसाधन न होना है। इसके अलावा व्यवस्था भी ठीक नहीं रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:29 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:29 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, मेडिकल आफिसर, स्टाफ नर्स व फार्माेसिस्ट स्टाफ भेजने के लिए लिखा पत्र
कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, मेडिकल आफिसर, स्टाफ नर्स व फार्माेसिस्ट स्टाफ भेजने के लिए लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में बेशक कोरोना संक्रमण कम है, लेकिन फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी बड़े स्तर पर शुरू कर दी हैं। कोरोना की दूसरी लहर में जिले में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थी। इसका मुख्य कारण डाक्टर व संसाधन न होना है। इसके अलावा व्यवस्था भी ठीक नहीं रही थी। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर आती है तो इस बार यह अनहोनी फिर से न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सिविल सर्जन के नेतृत्व में कुछ तैयारियां पूरी हो गई है तो कुछ पर काम 80 से 90 फीसद तक पूरा हो गया है। अगर कुछ कमी रह जाएगी तो वो डाक्टरों की कमी होगी। हालांकि स्थानीय स्तर पर सिविल सर्जन ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर डाक्टर, मेडिकल आफिसर, फार्मासिस्ट, नर्स, एलटी, फिजिशियन सहित अनेक डाक्टरों की मांग की है। अगर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इन डाक्टरों की नियुक्त कर देता है तो जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी।

जिले के नागरिक अस्पताल में डाक्टर अब पूरे है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में डाक्टरों का अभाव है। कई जगह तो केवल एक ही मेडिकल आफिसर है। ऐसे में वहां पर काम चलना भी मुश्किल है। जिले में मेडिकल आफिसरों की 145 पोस्ट हैं इनमें से 66 डाक्टर हैं तो 79 पोस्ट खाली पड़ी हैं। ऐसे में अगर इनमें से आधे डाक्टर ही मिल जाएंगे तो स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने के साथ ही लोगों को शहर की तरफ नहीं भागना पड़ेगा।

-------------------------------------------

टोहाना व फतेहाबाद अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट के सैंपल जांच के लिए भेजे

फतेहाबाद में कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी अधिक हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए फतेहाबाद, टोहाना व रतिया नागरिक अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाए गए है। फतेहाबाद व टोहाना में आक्सीजन प्लांट का ट्रायल पूरा हो गया है। फतेहाबाद में 95 फीसद तो टोहाना में 93 फीसद आक्सीजन की शुद्धता आ रही है। अगर 90 फीसद से अधिक शुद्धता आ रही है तो यह बहुत बढि़यां है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल थर्ड पार्टी को भेज दिए है। जैसे ही रिपोर्ट आ जाएंगी वैसे ही मरीजों के लिए यह आक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया जाएगा। रतिया में अगले तीन दिनों तक यह प्लांट ट्रायल पर चलेगा। सोमवार तक इस प्लांट की जांच भी की जाएगी। अब यहां पर 92 फीसद आक्सीजन शुद्ध आ रहा है।

--------------------------------------------------------------

अब जानें.. अस्पतालों में मेडिकल अधिकारियों की स्थिति

अस्पताल स्वीकृत पद कार्यरत खाली

नागरिक अस्पताल फतेहाबाद 42 17 25

पालीक्लीनिक हुडा 2 1 1

नागरिक अस्पताल टोहाना 13 8 5

नागरिक अस्पताल रतिया 13 5 8

पीएचसी हिजरावां 2 1 1

पीएचसी नागपुर 2 1 1

पीएचसी महमड़ा 2 1 1

पीएचसी अहरवां 2 1 1

पीएचसी भिरड़ाना 2 1 1

पीएचसी हसंगा 2 1 1

पीएचसी भूथनकलां 2 1 1

सीएचसी भट्टूकलां 7 3 4

पीएचसी पीलीमंदोरी 2 1 1

पीएचसी बनगांव 2 2 0

पीएचसी खैरातीखेड़ा 2 1 1

पीएचसी खाबड़ाकलां 2 1 1

सीएचसी बड़ोपल 7 4 3

पीएचसी बीघड़ 2 1 1

सीएचसी जाखल 7 4 3

पीएचसी मामुपुर 2 1 1

पीएचसी समैन 2 1 1

पीएचसी इंदाछुई 2 1 1

पीएचसी कुलां 2 1 1

पीएचसी म्योंदकलां 2 1 1

सीएचसी भूना 7 3 4

पीएचसी पिरथला 2 1 1

पीएचसी झलनियां 2 1 1

पीएचसी एमपीरोही 2 1 1

पीएचसी नहला 2 1 1

कुल 145 66 79

---------------------------------------------------------------

फतेहाबाद जिले में चिकित्सकों की स्थिति

-मेडिकल आफिसर के कुल पद : 145

-जिले में तैनात मेडिकल आफिसर : 66

-जिले में पद पड़े खाली : 79

-सिविल सर्जन : 1

--------------------------------------

फतेहाबाद से स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति

-कुल पीएचसी : 21

-कुल सीएचसी : 6

जिला नागरिक अस्पताल : 1

उप नागरिक अस्पताल : 2

-------------------------------------------------------------

कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ये भेजी है डिमांड

स्टाफ सदस्य मौजूदा जरूरत

फिजिशियन 1 3

बाल रोग विशेषज्ञ 1 4

एनेस्थीसियोलाजिस्ट 5 0

मेडिकल आफिसर 23 4

नर्सिंग स्टाफ 55 0

फार्मासिस्ट 11 0

होमगार्ड 20 6

------------------------------------------

अब जाने क्या है संसाधन

संसाधन मौजूद जरूरत

वेंटिलेटर 23 2

मल्टीपारा मानिटर 30 10

डी सिफरीलेटर 4 02

-----------------------------------------

अब जाने जिले के सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था

अस्पताल बेड

नागरिक अस्पताल फतेहाबाद 70

नागरिक अस्पताल केंद्र टोहाना 35

नागरिक अस्पताल केंद्र रतिया 35

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टूकलां 20

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ोपल 20

सामुदायिक स्वास्थ्य जाखल 20

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना 20

----------------------------------------------------

अब जाने जिले में बेडों की संख्या

जिले में अस्पतालों में कुल बेडों की संख्या : 382

सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या : 195

प्राइवेट अस्पतालों में बेड की संख्या : 187

जिले में नान आक्सीजन बेडों की संख्या : 63

अस्पतालों में आक्सीजन बेडों की संख्या : 197

जिले के अस्पतालों में आइसीयू बेड : 86

जिले में वेंटिलेटर की संख्या : 36

-----------------------------------------------

जिले में इन अस्पतालों में लगा आक्सीजन प्लांट

फतेहाबाद नागरिक अस्पताल : 500

टोहाना उपनागरिक अस्पताल : 200

रतिया उपनागरिक अस्पताल : 250

नोट: यह प्लांट एलपीएम के हिसाब से लगेगा

------------------------------------------

जिले में डाक्टरों व स्टाफ सदस्यों की कमी है। हमने डाक्टर, फार्मोसिस्ट, नर्स सहित अनेक स्टाफ सदस्यों की मांग की है। इसके अलावा टोहाना व फतेहाबाद में आक्सीजन प्लांट की जांच के लिए थर्ड पार्टी को सैंपल भेज दिए है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद इन प्लांटों को शुरू कर दिया जाएगा।

वीरेश भूषण, सिविल सर्जन, फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी