कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, इसी महीने शुरू हो जाएगा आक्सीजन प्लांट

जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब जा चुकी है। तीसरी लहर से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। दावा किया जा रहा है कि तीसरी लहर का असर बच्चों पर देखने को मिलेगा। ऐसे में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए काम शुरू कर दिया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बच्चों के साथ हर वर्ग को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इंतजाम में जुटा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, इसी महीने शुरू हो जाएगा आक्सीजन प्लांट
कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, इसी महीने शुरू हो जाएगा आक्सीजन प्लांट

विनोद कुमार, फतेहाबाद :

जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब जा चुकी है। तीसरी लहर से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। दावा किया जा रहा है कि तीसरी लहर का असर बच्चों पर देखने को मिलेगा। ऐसे में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए काम शुरू कर दिया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बच्चों के साथ हर वर्ग को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इंतजाम में जुटा है।

कोरोना की दो लहर जिले में गुजर चुकी है। केवल नागरिक अस्पताल में सामुदायिक केंद्रों पर ही मरीजों को इलाज की सुविधा मिली। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में अगर मरीज अधिक आते है तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस बार इलाज मिलने वाला है। बच्चों के साथ बड़ों के इलाज के लिए अलग से सेंटर बनाया गया है। यह सेंटर पास-पास होगा ताकि आपातकालीन स्थित में इसका प्रयोग किया जा सके।

---------------------------------------------

तीन सदस्य कमेटी शनिवार को करेगी निरीक्षण

सिविल सर्जन डा. वीरेश भूषण ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को जांचने के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है। जिसमें डिप्टी सिविल सर्जन डा. हनुमान सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुनीता सोखी व कोरोना नोडल अधिकारी व डेंटल सर्जन डा. मेजर शरद तूली शामिल है। इन अधिकारियों ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मेल कर संसाधन की सूची मांगी है। शुक्रवार यानि आज सभी सेंटरों से रिपोर्ट आ जाएगी। बाद में तीन सदस्य कमेटी सभी सेंटरों का निरीक्षण करने के बाद सोमवार को सिविल सर्जन को अपनी रिपोर्ट देंगे।

------------------------

ये मनाया है मास्टर प्लान

-हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डाक्टरों की होगी नियुक्त

-एक नर्स के अलावा अन्य कर्मचारी किए जाएंगे नियुक्त

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 बेड तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड की होगी व्यवस्था

-सभी केंद्रों पर आक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी

-प्रत्येक केंद्र में कितने गांव आते है उनकी सूची भी बनाई जाएगी।

-हर केंद्र में हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा ताकि आपातकालीन व्यवस्था की जाए

------------------------

अब इन आंकड़ों पर डालें नजर

जिले में नागरिक अस्पताल : 3

जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : 7

जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : 16

जिले में डाक्टरों की जरूरत : 150

जिले में नर्सों की जरूरत : 50

------------------------

आक्सीजन प्लांट नहीं लगा तो जारी होगा नोटिस

सिविल सर्जन ने आक्सीजन प्लांट लगाने वाली एजेंसी को स्प्ष्ट आदेश जारी कर दिए है कि अगर जून के महीने में प्लांट नहीं लगेगा तो नोटिस जारी होगा। वहीं टेंडर वापस भी लिया जा सकता है। जिले में आक्सीजन प्लांट फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, भूना, भट्टूकलां में लगना है। फतेहाबाद व रतिया में काम शुरू हो गया है। वहीं एजेंसी संचालकों का कहना है कि अगर तीन जगह साइट ठीक हो जाएगी तो एक साथ सामान मंगवाकर प्लांट लगा दिया जाएगा।

---------------------

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की हमने तैयारी कर ली है। तीन डाक्टरों की कमेटी बनाई हुई है। यह अपनी रिपोर्ट जल्द ही सौंप देगी। रिपोर्ट के अनुसार जिन संसाधनों की जरूरत होगी वो उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। इस बार किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आक्सीजन प्लांट शुरू करने के बाद भी आदेश दे दिए है।

डा. वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी