पंचायती चुनावों की तैयारी, पंचों और पंचायत समिति के वार्ड हुए आरक्षित

जागरण संपंचायती चुनावों का धीरे-धीरे ही सही बिगुल बजना शुरू हो गया है। चुनावों के लिए वार्डों के आरक्षित करने की प्रक्रिया खंडों के अनुसार चल रही है। शुक्रवार को फतेहाबाद खंड के पंचों व पंचायत समिति के वार्डो को आरक्षित करने की प्रक्रिया हुई।वाददाता फतेहाबाद पंचायती चुनावों का धीरे-धीरे ही सही बिगुल बजना शुरू हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:00 AM (IST)
पंचायती चुनावों की तैयारी, पंचों और पंचायत समिति के वार्ड हुए आरक्षित
पंचायती चुनावों की तैयारी, पंचों और पंचायत समिति के वार्ड हुए आरक्षित

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पंचायती चुनावों का धीरे-धीरे ही सही बिगुल बजना शुरू हो गया है। चुनावों के लिए वार्डों के आरक्षित करने की प्रक्रिया खंडों के अनुसार चल रही है। शुक्रवार को फतेहाबाद खंड के पंचों व पंचायत समिति के वार्डो को आरक्षित करने की प्रक्रिया हुई।

एसडीएम कुलभूषण बंसल की अध्यक्षता में निकाले गए ड्रा में पंचायत समिति के 30 वार्ड व पंचायतों के सभी वार्डो को नियमानुसार आरक्षित किया गया। इस मौके पर बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, पटवारी राजेंद्र गोदारा के अलावा कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पंचायत समिति के 30 वार्डो में से दो वार्ड बीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए। वहीं चार वार्ड एससी वर्ग के पुरूष और तीन वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित हुए। इसी तरह 10 वार्ड सामान्य वर्ग के पुरुष तो 11 वार्ड महिला के लिए आरक्षित किए गए।

---------------------------

महिला सिर्फ अब आरक्षित वार्ड में ही चुनाव लड़ेगी :

प्रदेश सरकार ने महिलाओं की पंचायत चुनावों में सहभागिता बढ़ाते हुए 50 फीसद आरक्षण दे दिया। ऐसे में महिला अब उन्हीं वार्डों पर चुनाव लड़ सकती है। जो उनके लिए आरक्षित है। आरक्षित किए गए वार्डों की अधिसूचना में स्पष्ट है कि जो वार्ड समान्य है। उन पर महिला के अलावा सभी चुनाव लड़ सकते है।

---------------------------------

ये वार्ड की आरक्षित करने के बाद की स्थिति :

अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित : 2, 13 व 25

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित : 1, 7, 17 व 29

समान्य वर्ग के लिए : 3, 5, 8, 12, 15, 18, 20, 24, 27 व 30

महिला के लिए आरक्षित : 4, 6, 9, 11, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28

पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित : 10 व 22

------------------------------------------

वार्ड नंबर शामिल गांव

1 मोहम्मदपुर रोही एक व दो

2 बीघड़ व बीघड़ प्रथम

3 दरियापुर व ढाणी शेखांवाली

4 भोडियाखेड़ा वार्ड 16 से 20 व मानावाली

5 गिल्लाखेड़ा, ढाणी बिलासपुर व करनौली

6 झलनियां व खजूरी जांटी

7 अयाल्की, ढाणी चानचक, ढाणी साधवाली

8 बीघड़ द्वितीय व चपलामोरी

9 भोड़ाहोशनाक, खाराखेड़ी

10 धारनियां, सालमखेड़ा, ढाणी मियां,

11 ढाणी ठोबा व ढाणी बींजा लांबा

12 भूथनकलां

13 ढाणी छतियां, दौलतपुर व खान मोहम्मद

14 भोडियाखेड़ा के वार्ड 1 से 15

15 हिजरावां कलां व अकांवाली

16 माजरा, बस्ती भीवां, बोसवाल व धीड़

17 बनगांव

18 बरसीन, बीसला व ढाणी माजरा

19 भिरड़ाना वार्ड नंबर 11 से 20

20 कुम्हारिया व काजल हेड़ी

21 भिरड़ाना वार्ड नंबर 1 से 10 तक

22 खैरातीखेड़ा व शहीदावाली

23 बड़ोपल वार्ड नंबर 11 से 20 तक

24 बड़ोपल वार्ड नंबर 1 से 10 तक

25 धांगड़ वार्ड नंबर 11 से 20

26 अहलीसदर व हरिपुरा

27 मताना

28 चिदड

29 धांगड़वार्ड 1 से 10

30 ढाणी टाहलीवाली, खानपुर व चेतनपुरा, गोबिद नगर, रजावाद व ढाणी मसीतावाली

------------------------------------

पंच व पंचायत समिति के वार्डों के लिए निकाल दिए ड्रा : बंसल

बीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को हमने पंचायत समिति के वार्डो व पंचायत के वार्र्डो के आरक्षित करने के लिए ड्रा निकालते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी। अब पंचायत समिति का ड्रा उच्चाधिकारियों निकालेंगे। यह ड्रा उपयुक्त के आदेशानुसार छठे पंचायत आम चुनावों के लिए निकाले गए। अब ड्रा के अनुसार ही उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं।

- कुलभूषण बंसल, एसडीएम

chat bot
आपका साथी