आगामी दो दिनों तक प्री मानसून की बारिश की संभावना, 17 के बाद शुष्क मौसम

पिछले दो दिनों बारिश होने के बाद सोमवार को मौसम उमस भरा रहा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक बारिश की संभावना है। ऐसे में जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद यानी 17 जून से जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री रहा। हालांकि इस दौरान बढ़ी हुई उमस से आमजन को भारी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन बारिश की पूरी संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:00 AM (IST)
आगामी दो दिनों तक प्री मानसून की बारिश की संभावना, 17 के बाद शुष्क मौसम
आगामी दो दिनों तक प्री मानसून की बारिश की संभावना, 17 के बाद शुष्क मौसम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पिछले दो दिनों बारिश होने के बाद सोमवार को मौसम उमस भरा रहा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक बारिश की संभावना है। ऐसे में जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद यानी 17 जून से जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री रहा। हालांकि इस दौरान बढ़ी हुई उमस से आमजन को भारी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन बारिश की पूरी संभावना है।

गत दो दिनों जिले में अच्छी बारिश हुई। इससे बढ़ा हुआ तापमान कम हो गया। बारिश से पहले तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लू चलने से आमजन गर्मी से परेशान था, लेकिन अब बारिश के बाद तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से कम हो गया। इससे फोरी तौर पर राहत मिल गई, लेकिन उमस बढ़ने से परेशानी बढ़ी है। हालांकि अब मंगलवार व बुधवार को बारिश होती है तो गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तक प्रदेश में हुई बारिश प्री मानसून की बारिश है। हालांकि जल्द ही मानसून प्रदेश में प्रवेश करने की प्रबल संभावनाएं है। ऐसे में इस बार अच्छी बारिश का अनुमान मौसम विश्लेषक कर रहे है। वैसे गत दिनों हुई बारिश से किसान खुश नजर आ रहे है। किसानों का कहना है कि ये बारिश फसलों के लिए बड़ी वरदान साबित होगी। आगामी कुछ दिनों में इसी तरफ की बारिश होती है तो फसलों को अच्छी बढ़वार में मदद मिलेगी। इसका असर उत्पादन पर भी पड़ेगा।

--------------------------- 16 जून तक प्रदेश का मौसम परिवर्तनशील है। इस दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। 17 जून से प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।

-एमएल, खिचड़, विभागाध्याक्ष, मौसम विज्ञान विभाग, एचएयू।

-------------------------- गत दिनों हुई बारिश फसलों के लिए लाभकारी साबित हुई है। मौसम विज्ञान विभाग एचएयू के अनुसार 2 दिनों तक बारिश की फिर संभावना है। ऐसे में खरीफ फसलों को फायदा मिलेगा। बारिश होती है तो किसान मानसून से पहले बाजरे व मूंग की बिजाई आसानी से कर पाएंगे।

- भीम सिंह कुलड़ियां, एसडीओ, कृषि विभाग।

chat bot
आपका साथी