पेड़ बचाने के लिए लागू की प्राणवायु देवता पेंशन योजना, सर्वे शुरू

राज्य सरकार ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए एवं पेड़-पौधों को सुरक्षित तथा बचाने के लिए प्राणवायु देवता पेंशन योजना लागू की। इस योजना से आगामी समय में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। पेड़-पौधों का जीवन में बड़ा महत्व है। इसके लिए वन विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:00 AM (IST)
पेड़ बचाने के लिए लागू की प्राणवायु देवता पेंशन योजना,  सर्वे शुरू
पेड़ बचाने के लिए लागू की प्राणवायु देवता पेंशन योजना, सर्वे शुरू

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

राज्य सरकार ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए एवं पेड़-पौधों को सुरक्षित तथा बचाने के लिए प्राणवायु देवता पेंशन योजना लागू की। इस योजना से आगामी समय में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। पेड़-पौधों का जीवन में बड़ा महत्व है। इसके लिए वन विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है।

वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए, पौधारोपण करना पुण्य का कार्य हैं। न विभाग द्वारा पौधे मुफ्त दिए जा रहे हैं। पेड़ बचाने के लिए प्राणवायु देवता पेंशन योजना लागू की है। इस योजना के तहत 75 वर्ष की आयु के पेड़ों के रख-रखाव के लिए 2500 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। वन विभाग द्वारा इसका सर्वे करवाया जा रहा है।

----------------------

स्वच्छता के लिए पेड़-पौधे जरूरी

स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों का विशेष महत्व है। हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। पेड़ों की रक्षा और सुरक्षा के लिए विद्यार्थियों को भी जोड़ने का काम किया है, जो विद्यार्थी एक पेड़ लगाएगा और इसकी सुरक्षा करेगा, उसे सरकार द्वारा 6 माह में 50 रूपये 3 साल तक दिए जाएंगे। इस योजना से 3 साल में एक पेड़ खड़ा हो जाता है। छायादार व फलदार पेड़-पौधे लगाएंगे तो किसान की आय भी बढ़ेगी और पर्यावरण भी शुद्ध होगा। पेड़-पौधे हमें शुद्ध वायु, फल, फूल, औषधि देते है।

----------------------------

बरसाती मौसम में जिले में लगाए जाएंगे साढ़े 17 लाख पौध

वन विभाग इस बरसाती मौसम में साढ़े 17 लाख पौधे लगाने जा रहा है। इसके लिए पौधे भी आनलाइन दे रहा है। अगर किसी संस्था को पौधे लेने है तो उसे आनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके अलावा स्कूलों में पौधगिरी अभियान के तहत एक लाख पौधे लगाए जा रहे है। स्कूली बच्चों को अध्यापक पौधे बांट रहे है। वहीं इनकी रखरखाव के लिए 50 रुपये भी दिए जाएंगे।

--------------------------------

पेड़ बचाने के लिए प्राणवायु देवता पेंशन योजना शुरू की है। जिले में 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों का सर्वे किया जा रहा। अगर जिले में ऐसे पेड़ मिलते हैं तो सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष 2500 रुपये रख-रखाव के लिए दिए जाएंगे।

दुड़ाराम, विधायक फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी