भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव के जयकारे

जागरण संवाददाता फतेहाबाद शक्ति नगर स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा में बाबा रा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:48 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:48 AM (IST)
भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव के जयकारे
भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव के जयकारे

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शक्ति नगर स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा में बाबा रामदेव महाराज की भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में हिसार से पधारे सुप्रसिद्ध बाबा रामदेव कथावाचक एवं जम्मा गायक भगत जोगेंद्र ने खम्मा-खम्मा ओ कुंवर अजमल नै, थानै तो ध्यावे आखो मारवाड़ ओ, आखो गुजरात और हरियाणा पंजाब ओ, पिछम धरां सू म्हारा पीर जी पधारिया, लाछा सुगना बाई करे हर री आरती, हरजी भाटी चंवर ढूले, चलो रे चलो रामदेवरा, बाबा रामदेव दरबार भजनों ने खूब तालियां बटोरीं और भक्तों को बाबा रामदेव के जयकारे लगाने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या से पूर्व बाबा रामदेव महाराज की पावन एवं सांची ज्योत जिला भाजपा महामंत्री जगदीश शर्मा, हिसार से पधारे प्रमुख समाजसेवी संजय सेठ व समिति के प्रधान रमेश जोइया ने संयुक्त रूप से प्रज्वलित की।

ज्योति प्रज्ज्वलित होते ही भगतों ने अजमल घर अवतार की जय हो, सैनादे के लाल की जय, डाली बाई की जय के जयकारे लगाकर मंदिर परिसर को गूंजायमान कर दिया। समिति की ओर से कथा वाचक एवं जम्मा गायक भगत जोगिद्र व संजय सेठ को पगड़ी, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति प्रधान रमेश जोइया, जगदीश शर्मा, संजय सेठ, पार्षद राजकुमार सैनी, शम्मी ढींगड़ा, अर्जुन लोट, राकेश जोइया, बनवारी लाल गहलोत, जोनी गहलोत, कमलकांत डाबी, सुभाष गहलोत, शाम मुरारी नरूला, राधेश्याम चायल, सुरेंद्र गहलोत, आर्यन आहुजा, सोनू शर्मा, मनोज चायल, सतीश अरोड़ा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। समिति प्रधान रमेश जोइया ने बताया कि हर माह की चांदनी दूज और चांदनी दशमी पर बाबा रामदेव महाराज जी की विशेष रूप से पूजा अर्चा और आराधना की जाती है।

chat bot
आपका साथी