कलाकारों ने सरकार की नीतियों का किया गुणगान

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियों की ओर से सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हरियाणा सरकार की लोक हितैषी योजनाओं के साथ-साथ कोविड-19 के बचाव व टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। सरकार की कल्याणकारी नीतियों तथा सामाजिक जन चेतना की सार्थक मुहिम में भजन प्रचार मंडली लोक विधा से जिला के उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर जागरूकता की अलख जगा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:45 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:45 AM (IST)
कलाकारों ने सरकार की नीतियों का किया गुणगान
कलाकारों ने सरकार की नीतियों का किया गुणगान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियों की ओर से सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हरियाणा सरकार की लोक हितैषी योजनाओं के साथ-साथ कोविड-19 के बचाव व टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। सरकार की कल्याणकारी नीतियों तथा सामाजिक जन चेतना की सार्थक मुहिम में भजन प्रचार मंडली लोक विधा से जिला के उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर जागरूकता की अलख जगा रही है।

टीम की ओर से नागपाल चौक, रविदास धर्मशाला, जाट धर्मशाला, झुग्गी झोपडिय़ों, सब्जी मंडी, गांव खैराती खेड़ा, मानावाली, एमपी रोही सहित विभिन्न गांवों व ढाणियों में जनकल्याणकारी नीतियों तथा समाज में फैल रही बुराई जैसे कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशाखोरी आदि को खत्म करने का आह्वान करते हुए बखूबी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए सकारात्मक ढंग से उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं। हरियाणवी लोक शैली के माध्यम से भजन पार्टी सदस्यगण सहित प्रिट, इलेक्ट्रॉनिक व इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभाग की ओर से आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया जा रहा है। कानूनी साक्षरता शिविर धांगड़ में 8 को

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को गांव धांगड़ के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में विशेष कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव रामावतार पारीक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय धांगड़ में विशेष कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पैनल अधिवक्ता कमलेश कुमारी वशिष्ठ विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और विभिन्न कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगी। इसके अलावा शिविर के दौरान विद्यार्थियों को प्राधिकरण की विभिन्न कानूनी सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी