गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव को लेकर निकाली प्रभात फेरी

संवाद सहयोगी टोहाना श्रीगुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर 5 नवंबर से प्रभात फेरि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:18 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:18 AM (IST)
गुरुनानक देव  के प्रकाश उत्सव को लेकर निकाली  प्रभात फेरी
गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव को लेकर निकाली प्रभात फेरी

संवाद सहयोगी, टोहाना :

श्रीगुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर 5 नवंबर से प्रभात फेरियों का क्रम जारी है। गुरुपर्व इस बार 30 नवम्बर को बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाएगा। वहीं कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए इसमें श्रद्धालु भाग लेंगे। गुरुद्वारा सिंह सभा प्रधान जसकंवर नांगला ने बताया कि गुरुपर्व को लेकर 28 नवम्बर को नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जोकि सुबह 11 बजे अनाज मंडी गुरुद्वारा से रवाना होकर नेहरू मार्केट, घंटाघर चौक, पुरानी तहसील रोड से गुरुद्वारा तूर पर पहुंचेगा। जहां गुरूद्वारा कमेटी व संगतों द्वारा स्वागत किया जाएगा। वहीं वहां से रतिया रोड होते हुए भूना रोड स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण, बस स्टैंड के समीप स्थित गुरूद्वारा तेग बहादुर साहिब से कैंची चौक होते हुए रामनगर स्थित गुरुद्वारा बाबा बंदा बहादुर साहिब से शहर गुरूद्वारा में आकर सम्पन्न होगा। प्रधान जसकंवर नांगला ने बताया कि 30 नवम्बर को शहर गुरुद्वारा साहिब में दीवान सजाए जाएंगे। वहीं रागी जत्था भाई बलकार सिंह बीर, कथा वाचक भाई बलविद्र सिंह लुधियाने वाले गुरु महाराज के जीवन प्रसंगों की व्याख्या करेंगे। जबकि कीर्तन व कथा का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से एक बजकर 30 मिनट तक तथा शाम को 8 बजे से शुरू होगा।

जागरण में माता की महिमा का किया बखान

संवाद सहयोगी, टोहाना : प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर में माता महाकाली का नौवां विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य ज्योत प्रचंड लवली मैहता ने की। ध्वजारोहण की रस्म राजीव उपाध्याय ने अदा की, जबकि गणेश पूजन तरसेम चंद्र गोयल, शिव पूजन अनिल गोयल मिटू, कलश पूजन डा. महेश आहुजा, हनुमंत पूजन डा. साहिल कैथं, मां काली पूजन नीतिन मैहता, भैरव पूजन विकास वर्मा, नवग्रह पूजन विजय शर्मा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर के पुजारी शिव कुमार शास्त्री के निर्देशन में 108 ज्योत प्रज्वलित की गई। जागरण में उपस्थित भजन गायक ललित वैद ने मां काली के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को आनंदित किया। जबकि शुभम, वंश आदि ने सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत कर खूब मन मोहा। संस्था के प्रधान राजेश गोयल बबलू ने आए अतिथियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर चिमन लाल गोयल, कृष्ण गुप्ता, मनोज गर्ग, रोशन जिदल, पार्षद रिकू गर्ग, पवन असीजा, अश्विनी बंसल, महेश कटारिया, राकेश कुमार आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

chat bot
आपका साथी