परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन का कार्य जल्द पूरा करने के आदेश

जागरण संवाददाता फतेहाबाद अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त डा. मुनीष नागपाल ने मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:47 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:47 AM (IST)
परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन का कार्य जल्द पूरा करने के आदेश
परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन का कार्य जल्द पूरा करने के आदेश

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त डा. मुनीष नागपाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन कार्य से जुड़े हुए अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि पीपीपी में इनकम वेरिफिकेशन कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन कार्य में टीमों का सहयोग करें तथा सही जानकारी दें। एडीसी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि इस कार्य में लगी हुई टीमें प्रतिदिन रिपोर्ट अवश्य भेजे। अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही मिलेगा। इसलिए परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन कार्य को ध्यान से करें और सही विवरण ही दर्ज करें। जिला में परिवार पहचान पत्र में दर्ज पारिवारिक इनकम वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। इनकम वेरिफिकेशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए टीम आपसी तालमेल के साथ इस कार्य को करें और निर्धारित अवधि तक पीपीपी के इनकम वेरिफिकेशन कार्य को पूरा करें। वेरिफिकेशन कार्य में किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत आती है, तो उस बारे तुरंत अवगत करवाएं, ताकि जल्द समस्या का समाधान किया जा सके और कार्य सुचारू रूप से हो सके। एडीसी ने कहा कि इनकम वेरिफिकेशन कार्य पूरे विवेक से करें और वास्तविक जानकारी को ही दर्ज करें, ताकि भविष्य में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जरूरतमंद पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा। पहले जहां अलग-अलग योजनाओं एवं सेवाओं के लिए नागरिकों को अलग-अलग स्थानों एवं कार्यालयों में जाकर कागजात जमा करवाने पड़ते थे। परिवार पहचान पत्र के लागू हो जाने के बाद एक ही स्थान पर सभी कार्य होंगे और बार-बार कागजात जमा करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बैठक में डीआइओ सिकंदर, सीएससी जिला प्रबंधक कनुज, शिल्पा रानी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी