नाइट डोमिनेशन के दौरान पांच जगहों से पुलिस ने 1666 बोतल अवैध शराब पकड़ी

पुलिस विभाग की तरफ शनिवार रात को जिला भर में नाइट डोमिने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 10:57 PM (IST)
नाइट डोमिनेशन के दौरान पांच जगहों से पुलिस ने 1666 बोतल अवैध शराब पकड़ी
नाइट डोमिनेशन के दौरान पांच जगहों से पुलिस ने 1666 बोतल अवैध शराब पकड़ी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पुलिस विभाग की तरफ शनिवार रात को जिला भर में नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। पुलिस कर्मचारियों ने नाकेबंदी करके वाहनों की चे¨कग की। इसके अलावा होटलों व धर्मशालाओं का रिकार्ड जांचा। अभियान के दौरान पुलिस ने 36 जगहों पर नाके लगाए और 2007 वाहनों की चे¨कग की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण समेत सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, सीआइए टीम, पीसीआर राइडर गश्त पर रहे।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि शनिवार रात नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान जिला भर में 36 जगहों पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान वाहनों की गंभीरता से जांच की गई। जांच के दौरान 42 वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा 6 वाहनों को इंपाउंड किया गया। जांच के दौरान पांच जगहों से 1666 बोतल अवैध शराब बरामद करके आठ लोगों को काबू किया गया है। संबंधित थानों में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। अभियान के दौरान 99 सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। चे¨कग के दौरान 94 व्यक्तियों के अजनबी पर्चें काटे गए। पुलिस को यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जनता से भी अपील की गई है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।

chat bot
आपका साथी