गांव अंकावाली में किया गया पौधारोपण

संवाद सहयोगी टोहाना जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:18 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:18 AM (IST)
गांव अंकावाली में किया गया पौधारोपण
गांव अंकावाली में किया गया पौधारोपण

संवाद सहयोगी, टोहाना :

जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा गांव अकांवाली में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राम सिंह व सरपंच हरप्रीत सिंह ने की। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने गांव के वाटर व‌र्क्स प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए। वहीं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए उन्हें नमन किया। सरपंच हरप्रीत सिंह ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का स्तंभ स्थापित किया। उन्होंने कहा कि वे एक महान शिक्षाविद भी थे। जिन्होंने देश के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए खूब प्रयास किया। आज उनकी जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। इस मौके पर इंद्रजीत, जोगिद्र सिंह, अमीर चंद, मदनलाल, अवतार सिंह, कृष्ण, अर्जुन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी