संडे बाजार में बिना मास्क के घूमते रहे लोग, रविवार को 50 फीसद दुकानें रही

कोरोना के मरीज आने के साथ ही कुछ लोग नियमों का पालन कर रहे तो कुछ मानने को तैयार नहीं। रविवार को थाना रोड पर संडे बाजार लगा। यहां पर लोगों ने खरीददारी की। लेकिन ना तो दुकानदारों न और ना ही ग्राहकों ने मास्क का प्रयोग किया। जिस स्थान पर संडे बाजार लग रहा है उससे महज 100 मीटर की दूरी पर शहर थाना भी है। ऐसे में यहां पर किसी पुलिस कर्मचारी ने रोक-टोक भी नहीं की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:01 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:01 AM (IST)
संडे बाजार में बिना मास्क के घूमते रहे लोग, रविवार को 50 फीसद दुकानें रही
संडे बाजार में बिना मास्क के घूमते रहे लोग, रविवार को 50 फीसद दुकानें रही

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कोरोना के मरीज आने के साथ ही कुछ लोग नियमों का पालन कर रहे तो कुछ मानने को तैयार नहीं। रविवार को थाना रोड पर संडे बाजार लगा। यहां पर लोगों ने खरीददारी की। लेकिन ना तो दुकानदारों न और ना ही ग्राहकों ने मास्क का प्रयोग किया। जिस स्थान पर संडे बाजार लग रहा है उससे महज 100 मीटर की दूरी पर शहर थाना भी है। ऐसे में यहां पर किसी पुलिस कर्मचारी ने रोक-टोक भी नहीं की।

दुकानों पर चालान करने की जिम्मेदारी नगरपरिषद के कर्मचारियों व अधिकारियों की है। लेकिन रविवार होने के कारण सभी कर्मचारी व अधिकारी छुट्टी पर रहे। ऐसे में इन अधिकारियों व कर्मचारियों को पता नहीं कि कोरोना वायरस कोई छुट्टी पर नहीं है। अगर नप अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते तो एक या दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र का निरीक्षण करते, लेकिन ऐसा कुछ नहीं।

---------------------------------

शहर में 50 फीसद दुकानें रहीं बंद

जिले में पिछले पांच दिनों में 800 से अधिक कोरोना के मरीज आ गए है। ऐसे में कुछ दुकानदारों में भय भी है। पहले हर रविवार को दुकानें खुली रहती थी। लेकिन इस रविवार को दुकानें बंद रही। शहर की बात करे तो 50 फीसद दुकानें सुबह खुली। लेकिन दोपहर बाद 20 फीसद ही दुकानें खुली हुई थी। रविवार को अधिकतर किरयाणा व मशीनरी की दुकानें खुली थी। दुकानदारों ने एक दिन का खुद ही लॉकडाउन कर लिया। यह दुकानदारों की समझ भी है कि अगर एक दिन संक्रमण रूकता है तो कई लोग संक्रमण होने से बच सकते है।

------------------------------

रविवार को नहीं काटा गया एक भी चालान

रात के समय पुलिस गश्त अवश्य करती है। यहीं कारण है कि दिन के समय गश्त बढ़ाना मुश्किल है। शनिवार रात को पुलिस ने जगह जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई। कुछ लोग बिना काम के ही सड़क पर घूम रहे थे ऐसे में पुलिस ने इन लोगों को फटकार भी लगाई, लेकिन किसी का चालान नहीं किया। रविवार को पुलिस, नप व स्वास्थ्य विभाग ने चालान किया। जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि सोमवार को चालान किया जाएगा।

-------------------

संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क के चालान काटने के लिए कहा गया है। रविवार को बाजारों में अपेक्षा से कम भीड़ रही है। सोमवार को अगर सड़क पर कोई बिना मास्क मिलता है तो उसका चालान भी किया जाएगा।

डा. नरहरि सिंह बांगड़, उपायुक्त, फतेहबाद।

chat bot
आपका साथी