रतिया में बिजली किल्लत से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र रतिया शहर के अनेक वार्डों में बिजली की समस्या होने पर शनिवार को वार्ड नं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:48 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 07:48 AM (IST)
रतिया में बिजली किल्लत से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
रतिया में बिजली किल्लत से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, रतिया :

शहर के अनेक वार्डों में बिजली की समस्या होने पर शनिवार को वार्ड नंबर 2 के वार्डवासियों ने निगम के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। वार्ड वासियों में शामिल निर्भय सिंह, अमरीक सिंह, प्रताप सिंह, बलकार सिंह, जगराज सिंह, जगतार सिंह, राजू, प्रीतम सिंह व अन्य वार्डवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से शहर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इसके चलते इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने बताया कि बिजली की बार-बार ट्रिपिग के कारण न केवल उपकरण प्रभावित हो रहे है,ं बल्कि इसके कारण उनके वार्ड में पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली समस्या को लेकर जब शिकायत घर में फोन किया जाता है तो काफी देर तक शिकायत ही नहीं सुनी जाती है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत की थी, मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया। वार्डवासियों ने यह भी बताया कि बिजली समस्या के चलते इस भीषण गर्मी में विशेषकर बच्चे व बुजुर्ग काफी परेशान है, क्योंकि मच्छरों के कारण है वह रातभर सो भी नही पाते हैं। उन्होंने प्रशासन से आह्वान किया कि शहर में बिजली व्यवस्था सुचारू की जाए।

-------

अंधड़ के कारण शहर में अनेक स्थानों पर तारें टूट गई थीं जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। भविष्य में इस तरह की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए निगम के कर्मचारियों को विशेष आदेश दिए गए हैं।

-आनंद प्रकाश एसडीओ, बिजली निगम

chat bot
आपका साथी