नेशनल कबड्डी में पाबड़ा की टीम रही विजेता

संवाद सूत्र गोरखपुर गांव गोरखपुर में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह नेशनल कबड्डी खेल मेल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 07:56 AM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 07:56 AM (IST)
नेशनल कबड्डी में पाबड़ा की टीम रही विजेता
नेशनल कबड्डी में पाबड़ा की टीम रही विजेता

संवाद सूत्र, गोरखपुर :

गांव गोरखपुर में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह नेशनल कबड्डी खेल मेले में 42 किलोग्राम में पाबड़ा की टीम प्रथम व भैणी अमीरपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। गोरखपुर खेल मेले का शुभारंभ गोरखपुर के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण शर्मा ने किया। खेल मेले के समापन व विजेता टीमों को जाट शिक्षण संस्थान हिसार के प्रधान सतपाल पालू ने सम्मानित किया।

42 किलोग्राम किलो के फाइनल मुकाबले में पाबड़ा की टीम ने भैणी अमीरपुर की टीम को शिकस्त दी। 33 किलोग्राम के फाइनल मुकाबले में विजेता राजली (हिसार) व उपविजेता पाबड़ा (हिसार) की टीम रही। मूंछ प्रतियोगिता में गोरखपुर के ओमप्रकाश आर्य ने बाजी मारी। इतना ही नहीं उन्होंने 10 मिनट तक शीर्षासन भी करके दिखाया। पेंशन धारकों की दौड़ में गुरदीप सिंह सिरसा प्रथम व ईश्वर सिवाच गोरखपुर दूसरे स्थान रहे। 3000 मीटर अंडर 14 लड़कों में तुषार सिसाय प्रथम, योगेश खरक द्वितीय, अमित लखवाना तृतीय व तुषार धनौरी चौथे स्थान पर रहे। 400 मीटर अंडर 14 लड़के राहुल गोरखपुर प्रथम, दिपांशु खरक पूनियां द्वितीय, तुषार धनौरी तृतीय रहे। 400 मीटर अंडर 14 लड़कियों में छोटी पाबड़ा प्रथम, तमन्ना गोरखपुर दूसरे स्थान पर व कविता तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर ओपन दौड़ लड़कियों में शलेंशी दौलतपुर पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर तमन्ना गोरखपुर व तीसरे स्थान पर निर्मल खरक पूनियां रही। 100 मीटर अंडर 11 में पहला स्थान प्रवीण गोरखपुर, दूसरा स्थान हिमांशु ढाणी डूल्ट व तीसरे स्थान पर कोमल खरक पूनियां रही।

---------------------

इतने खिलाड़ियों ने लिया भाग :

क्लब के प्रधान कप्तान आर्य ने बताया कि 42 किलोग्राम में 25 टीमों ने भाग लिया व 33 किलो में 31 किलोग्राम टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अंडर 14 लड़कियों में 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 3000 मीटर दौड़ में 34 प्रतिभागी, 100 मीटर दौड़ में 62 प्रतिभागी, 100 मीटर लड़कियों में 41 प्रतिभागी, 400 मीटर दौड़ में 51 प्रतिभागी, पेंशनधारकों की दौड़ में 15 प्रतिभागी, मूंछ प्रतियोगिता में 4 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

-------

ये रहे मौजूद :

इस अवसर पर कमेटी प्रधान कप्तान आर्य, उपप्रधान मास्टर राममेहर सिवाच, सचिव कृष्ण शर्मा व विक्की सिवाच, कोषाध्यक्ष जयबीर कोच, निर्णायक मंडल के अध्यक्ष जगवीर जैलदार, वजन इंचार्ज फकीरचंद धायल व पिन्नी सिवाच, स्वागत समिति के अध्यक्ष रामफल सिवाच व निहाल सिंह आर्य, पूर्व सरपंच जग्गा जैलदार, बलजीत यादव, प्रिसिपल ज्योति छिब्बर, सतीश राणा, एक्स पंच रोहताश, सुरजमल सिवाच, अंकित रेशर, श्रीकिशन पीटीआई, सुमित शर्मा, विनोद शर्मा, राजबीर सिवाच, ग‌र्ल्स स्कूल से कुलदीप शर्मा, जयसिंह पहलवान, श्यामलाल फोटोग्राफर, अरूण पवार, राजेश यादव, अंकुश सिवाच, व कोच व रेफरी टीम में राजबीर आदमपुर, मोनू हांसी, सोनू अलीपुरा, कृष्ण हांसी, राममेहर किरोड़ी, कुलदीप धनोदा, जसवंत बैजलपुर, विक्की राजली, संदीप व भारी संख्या में दर्शकों का जमावड़ा देखने को मिला ।

chat bot
आपका साथी