डिप्टी सीएम आवास पर प्रदर्शन को लेकर गांवों में जनसभाओं का आयोजन

डिप्टी सीएम व श्रम मंत्री दुष्यंत चौटाला के सिरसा स्थित आवास पर भवन निर्माण कामगार यूनियन द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर जिले में मीटिंगें की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:32 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:32 AM (IST)
डिप्टी सीएम आवास पर प्रदर्शन को लेकर गांवों में जनसभाओं का आयोजन
डिप्टी सीएम आवास पर प्रदर्शन को लेकर गांवों में जनसभाओं का आयोजन

फतेहाबाद (विज्ञप्ति) उपमुख्यमंत्री व श्रम मंत्री दुष्यंत चौटाला के सिरसा स्थित आवास पर भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा राज्य कमेटी के आह्वान पर किए जाने वाले प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर फतेहाबाद जिले के रतिया, अहरवां, जांडली कलां, भूना, ढाणी सांचला, ढाणी डुल्ट, नागपुर आदि गांवों में जनसभाओं का आयोजन किया गया। इन जनसभाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड सुखबीर सिंह, भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के जिला प्रधान ओमप्रकाश अनेजा, जिला सचिव मुकेश डुल्ट, कैशियर जगीर सिंह, उपप्रधान धर्मपाल जांडली ने संबोधित किया। सुखबीर सिंह ने कहा कि खेती उजाड़ने के कानूनों के साथ-साथ केंद्र सरकार ने मजदूरों के हकों के 44 कानूनों को बदल कर जो चार कोड बिल बनाए हैं, वो मजदूरों के लिए बहुत घातक हैं। सरकार पर मजदूरों की जिदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इन बिलों से मजदूर की रोजी रोटी का संकट और ज्यादा गहरा होगा। श्रम कल्याण बोर्ड से मजदूरों को जो सुविधाएं मिलती हैं, उन पर भी तरह-तरह की शर्त लगाकर सरकार मजदूरों को उनके हकों से वंचित कर रही है। 90 दिन की वेरिफिकेशन पहले यूनियन करती थी लेकिन जब से सरकार ने कुछ अधिकारियों की यह जिम्मेदारी लगाई है वो अधिकारी मजदूर का वेरिफिकेशन करने से मना कर रहे हैं। इससे मजदूरों को दर-दर की ठोकर खाने पर सरकार ने मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर 3 अगस्त को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके संतराम, मनफूल, मदनलाल, प्रमोद कुमार, बजीर चंद के इलावा सैकड़ों मजदूर, कारीगर की सभाओं में शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी