कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करवाने के आदेश

जिला में गत दिनों कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:37 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:37 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करवाने के आदेश
कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करवाने के आदेश

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिला में गत दिनों कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

एडीसी डा. मुनीष नागपाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाएं। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो। कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक रहेगी। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए जारी हिदायतों की पालना करवाने के अलावा अन्य सभी प्रकार के स्वास्थ्य मापदंडों को लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर्स, एमपीएचडब्ल्यू व एएनएम की टीमें गठित करें जो कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिग व थर्मल स्केनिग करेंगी। इसके अलावा उन्होंने सुपरविजन के लिए स्वास्थ्य विभाग को लेडी हेल्थ विजिटर्स नियुक्त करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि संबंधित नगर परिषद ईओ, कमेटी सचिव व संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन को पूरी तरह से सेनिटाइज करवाया जाएगा। उन्होंने संभावित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालों लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई हैं।

chat bot
आपका साथी