परिवार पहचान पत्र में आय की जानकारी जल्द स्थापित करने के आदेश

अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में दर्ज परिवारों की आय सत्यापन के कार्य को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जोनल एवं अतिरिक्त जोनल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आय सत्यापन के लक्ष्य को आगे अपने जोन के प्रत्येक सेक्टर और लोकल लेवल कमेटी में बांटकर आय सत्यापन का कार्य पूर्ण करवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:53 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:53 AM (IST)
परिवार पहचान पत्र में आय की जानकारी जल्द स्थापित करने के आदेश
परिवार पहचान पत्र में आय की जानकारी जल्द स्थापित करने के आदेश

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में दर्ज परिवारों की आय सत्यापन के कार्य को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जोनल एवं अतिरिक्त जोनल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आय सत्यापन के लक्ष्य को आगे अपने जोन के प्रत्येक सेक्टर और लोकल लेवल कमेटी में बांटकर आय सत्यापन का कार्य पूर्ण करवाएं।

परिवारों का डेटाबेस तैयार होने के बाद परिवारों को हर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। साथ ही सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन को सरल और पारदर्शी बनाकर परिवारों को सीधे लाभ प्रदान करने में सक्षम बनेगी। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र का डेटाबेस प्रमाणित और सत्यापित होने के बाद लाभार्थी को सत्यापन के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की जरूरत नहीं रहेगी। एडीसी ने कहा कि सभी टीम लीड को निर्देशित करें कि जल्द से जल्द परिवारों की बूथ मैपिग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी तथा सीएससी जिला प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों पर सीएससी ऑपरेटर को रजिस्टर्ड करवाना सुनिश्चित करें। सभी एसआइएम कार्यालय से प्राप्त लक्ष्य को प्रपत्र अनुसार प्रतिदिन सायं 5 बजे के बाद ग्रुप में सांझा करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे सभी सीएससी आपरेटर्स को निर्देशित करें कि वे जल्द से जल्द आय सत्यापन के कार्य को पूर्ण करें।

इस अवसर पर सिकदर, सीएससी जिला प्रबंधक कनुज, शिल्पा रानी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी