योग दिवस के उपलक्ष्य में कराई जाएंगी आनलाइन प्रतियोगिताएं

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह (21 जून) के उपलक्ष्य में योग संबंधि ऑनलाइन पोस्टर/स्लोगन(नारा-लेखन)/कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी 18 जून तक पंजीकरण करवाकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:01 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:01 AM (IST)
योग दिवस के उपलक्ष्य में कराई जाएंगी आनलाइन प्रतियोगिताएं
योग दिवस के उपलक्ष्य में कराई जाएंगी आनलाइन प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह (21 जून) के उपलक्ष्य में योग संबंधि ऑनलाइन पोस्टर/स्लोगन(नारा-लेखन)/कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी 18 जून तक पंजीकरण करवाकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

हरियाणा योग आयोग के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक मदन गोपाल आर्य ने बताया कि प्रतिभागियों को हरियाणा योग आयोग के फेसबुक पेज पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी संबंधित लिक को खोलकर उसमें वर्णित नियमों व शर्तों के अनुसार अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं। यह पूर्णतया निशुल्क है। प्रतियोगिता के विजेताओं को आयोग द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 18 जून रात्रि 10 बजे तक है। 18 जून से 20 जून तक की तिथि प्रविष्टि भेजने के लिए निश्चित की गई है। 21 जून को परिणाम घोषित किये जाएंगे व अतिविशिष्ट अतिथियों के सम्मुख विजेताओं की कृतियों को प्रस्तुत कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

---------------------------------

इनको सौंपी गई है जिम्मेदारी

आयोग ने तीनों प्रतियोगिताओं के समन्वयक के रूप में दिनेश गुलाटी (98122-66666), सदस्य हरियाणा योग आयोग तथा संयोजक के रूप में पोस्टर प्रतियोगिता के लिए डा मनीश कुकरेजा (94161-82871), स्लोगन प्रतियोगिता (नारा-लेखन) के लिए लवनीना(94679-08088) व कविता पाठ के लिए लक्ष्मी नारायण भगत (88609-08008) को नियुक्त किया है। इन प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा। इस कार्य को उत्कृष्ट रूप से सम्पादित करने के लिए अश्विनी मिश्रा, गजानन्द कौशिक, दिनेश शर्मा, अशोक अरोड़ा व अंकुर सिंह को मंडल कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। ये सभी अपने-अपने अधीनस्थ जिला प्रभारियों का सहयोग लेकर इस प्रतियोगिता का सफल संचालन करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी