कोरोना वैक्सीन लगाने में गुजरा एक सप्ताह, पहला चरण मंगलवार को होगा पूरा

जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम पिछले शनिवार को शुरू किया गया। ऐसे में एक सप्ताह पूरा हो गया है। जिले में पहला चरण सात दिन के अंदर पूरा करना था। लेकिन दो अवकाश आने के कारण यह काम पूरा नहीं हो पाया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानेड्ड तो पहला चरण मंगलवार को पूरा हो जाएगा। शनिवार तक जिले में 2459 लाभार्थियों को वैक्सीन लग गई है। ऐसे में करीब 500 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जानी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:29 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन लगाने में गुजरा एक सप्ताह, पहला चरण मंगलवार को होगा पूरा
कोरोना वैक्सीन लगाने में गुजरा एक सप्ताह, पहला चरण मंगलवार को होगा पूरा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम पिछले शनिवार को शुरू किया गया। ऐसे में एक सप्ताह पूरा हो गया है। जिले में पहला चरण सात दिन के अंदर पूरा करना था। लेकिन दो अवकाश आने के कारण यह काम पूरा नहीं हो पाया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानेड्ड तो पहला चरण मंगलवार को पूरा हो जाएगा। शनिवार तक जिले में 2459 लाभार्थियों को वैक्सीन लग गई है। ऐसे में करीब 500 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जानी है।

स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 29 हेल्थ सेंटर बनाए जहां कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। ऐसे में एक दिन को छोड़ दिया जाए तो सभी जगहों पर वैक्सीन नहीं लगी है। वही टारगेट से भी कम हेल्थ वर्कर रहे रहे। स्वास्थ्य विभाग जिन हेल्थ वर्करों को मैसेज भेज रहा है वो पूरे नहीं आ रहे है। यहीं कारण है कि हर दिन का टारगेट भी पूरा नहीं हो रहा है। शनिवार को नागरिक अस्पताल में भी हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई है।

-----------------------------------------------------------------------

डाक्टर बोले मामूली आ सकता है बुखार, घबराए ना

जिले में अब तक 2459 हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन लग गई। स्वास्थ्य विभाग जिन भी लाभार्थियों को वैक्सीन लग रही है उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा है। 90 फीसद लाभार्थियों को हल्का बुखार भी हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो बुखार होने का मतलब ये है कि वैक्सीन असर कर रही है। अभी तक केवल सरकारी हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जा रही है। आने वाले समय में वैक्सीन लगवाने की संख्या बढ़ाई जाएगी।

-----------------------------

अब जरा आंकड़ों पर डालें नजर

जिले में शनिवार को इतने सेंटरों पर लगनी थी कोरोना वैक्सीन : 29

शनिवार को इतने सेंटरों में लगी वैक्सीन : 11

कितने सेंटरों पर नहीं लगी कोरोना वैक्सीन : 18

कितने लाभार्थियों को हुई घबराहट : 0

कितने लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का रखा गया था टारगेट : 618

कितने लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन : 357

अब तक जिले में लगी लाभार्थियों को वैक्सीन : 2459

जिले में वैक्सीन के हिसाब से कितनों को लगना है टीका : 2900

पहले चरण में कितने लाभार्थियों को लगेंगी वैक्सीन : 4800

पहले चरण में जिले को मिली वैक्सीन : 5820

सोमवार को जिले को मिलेगी वैक्सीन : 5680

--------------------------------------------------------------------------------------------------

शनिवार को जिले में आए दो नए केस

पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या रूकी हुई थी। लेकिन शनिवार को दो और मरीज मिले है। वही ठीक होने वालों का आंकड़ा जीरों रहा। जिले में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या 9 हो गई है। वहीं अब तक 118 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 4715 पहुंच गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 4587 है। जिले में रतिया ग्रामीण व जाखल पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है।

----------------------------

शनिवार तक पहला चरण पूरा करने की उम्मीद थी। लेकिन दो अवकाश आने के कारण यह पूरा नहीं हो सका। अगले सप्ताह सोमवार व मंगलवार को पहला चरण को पूरा कर लिया जाएगा। शनिवार को 357 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। मेरी सभी से अपील है कि जिनका नाम है वो वैक्सीन अवश्य लगाए। घबराने की जरूरत नहीं है।

डा. सुनीता सोखी

डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी