जनस्वास्थ्य विभाग को तहस-नहस करने पर तुली प्रदेश सरकार : धीमान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:03 AM (IST)
जनस्वास्थ्य विभाग को तहस-नहस करने पर तुली प्रदेश सरकार : धीमान
जनस्वास्थ्य विभाग को तहस-नहस करने पर तुली प्रदेश सरकार : धीमान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन जिला फतेहाबाद का कार्यकर्ता सम्मेलन जिला प्रधान पवन सैनी की अध्यक्षता में हुई। सम्मेलन की कार्यवाही का संचालन जिला सचिव शमशेर कुंडू ने किया जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर प्रांतीय महासचिव नरेन्द्र धीमान व

वरिष्ठ उपप्रधान मुंशीराम कम्बोज ने शिरकत की। धीमान ने कहा कि प्रदेश की सरकार जनस्वास्थ्य विभाग को बर्बाद करने पर तुली हुई है। करनाल व सोनीपत की जल

व मल की व्यवस्था को नगर निगम के अधीन किया गया है। हरियाणा सरकार ने पहले भी जनस्वास्थ्य विभाग की जल व मल व्यवस्था को नगरपालिकाओं के अधीन किया लेकिन प्रदेश की नगरपालिकाएं जल प्रणाली व मल व्यवस्था को चलाने में विफल साबित हुई और कुछ समय बीतने के बाद सरकार ने नगरपालिका के कर्मचारियों सहित जल प्रणाली व मल व्यवस्था को जनस्वास्थ्य विभाग के अधीन किया था। अब प्रदेश सरकार इन बातों को नजर अंदाज न करे और जो परिपत्र सरकार ने जनस्वास्थ्य विभाग के जल प्रणाली व मल व्यवस्था को नगर निगम के अधीन बारे जारी किया है, उसे तुरंत प्रभाव से निरस्त कर पुरानी व्यवस्था को बहाल करें, अन्यथा संगठन द्वारा 4 अक्टूबर को जनस्वास्थ्य विभाग के मंत्री डा. बनवारी लाल के बावल स्थित आवास का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर महिपाल रावत, सुरेश शर्मा, रामकरण प्रजापति, विनोद कुमार, नीरज कुमार, रतिया से जनकराज, फतेह ¨सह, दलबीर ¨सह, कृष्ण कुमार, टोहाना से जगदीश राय, देवा ¨सह, राजकुमार, हरपाल ¨सह, भूना से पवन कुमार, नफे ¨सह, सुभाष चन्द्र सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी