आपरेटर के इंतजार में अधिकारी, नहीं हो रही रजिस्ट्री, जताया रोष

उप तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री कार्य बाधित होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बार एसोसिएशन सदस्यों व अनेक लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। वहीं नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ को रजिस्ट्री को लेकर आ रही समस्या को दूर करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:34 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:34 AM (IST)
आपरेटर के इंतजार में अधिकारी, नहीं हो रही रजिस्ट्री, जताया रोष
आपरेटर के इंतजार में अधिकारी, नहीं हो रही रजिस्ट्री, जताया रोष

संवाद सूत्र, भट्टूकलां : उप तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री कार्य बाधित होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बार एसोसिएशन सदस्यों व अनेक लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। वहीं नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ को रजिस्ट्री को लेकर आ रही समस्या को दूर करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। रोष प्रकट कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कंप्यूटर आपरेटर न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर उन्होंने तहसील कार्यालय को ताला जड़कर तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया। इन समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा। तहसील कार्यालय के अधिवक्ता खुशीराम खरवास, अमन भाटी, सुरेंद्र भट्टू, अनिल माचरा, संजीव राणा, दलवीर जांगू, महेंद्र मान, सुभाष सिहाग, सुरेंद्र साईं, रोहतास परिहार सहित अनेक वकीलों ने बताया कि यहां पर स्थाई आपरेटर न होने के चलते मंगलवार को रजिस्ट्री का दिन होने के बावजूद भी कोई आपरेटर नहीं है। जिस कारण दूरदराज से आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कार्य भी अधर में लटक गया। उन्होंने बताया कि इस बारे में नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ को भी कई बार अवगत करवाया परंतु उन्होंने भी अपनी जिम्मेवारी न समझते हुए इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वकीलों ने बताया कि मंगलवार जो आपरेटर आया है वह एक तो रजिस्ट्री आपरेटर के कार्य में नौसिखिया है। उसी को भी नायब तहसीलदार ने इंतकाल व अन्य कार्यों में लगा दिया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि तहसील कार्यालय में स्थाई आपरेटर रखा जाए। जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस बारे में नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ ने बताया कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर एक आपरेटर बुलवाया है ताकि रजिस्ट्री का कार्य बाधित ना हो।

chat bot
आपका साथी