भ्रूण लिंग जांच करने वालों पर अधिकारी करें कड़ी कार्रवाई

सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:05 PM (IST)
भ्रूण लिंग जांच करने वालों पर अधिकारी करें कड़ी कार्रवाई
भ्रूण लिंग जांच करने वालों पर अधिकारी करें कड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रसव पूर्व भू्रण ¨लग जांच निषेध के मामलों में सख्ती के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार को परिणाम चाहिए और जब तक की ¨लगानुपात में समानता नहीं आती, तब तक सरकार के अथक प्रयास जारी रहेंगे। डा. गुप्ता ने कहा कि सभी संबंधित विभाग घनिष्ठ तालमेल के साथ गुप्त सूचनाओं पर योजनाबद्ध ढंग से छापामारी करें आरोपी किसी भी सूरत में बचकर न निकल सके। उपायुक्त डॉ आभीर व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने परियोजना निदेशक डॉ गुप्ता को अवगत करवाया कि जिला में गत माह ¨लगानुपात व नशे को खत्म करने में आशा के अनुरूप सुधार हुआ है और आने वाले दिनों में इस दिशा में और गंभीर प्रयास किए जाएंगे। आरोपी एवं गलत कार्य करने वालों को सलाखों के पीछे भिजवाया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आगामी 15 फरवरी तक जिले के सभी खंडों को सक्षम घोषित कर दिया जाएगा, इसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर वर्ष की भांति आगामी परीक्षा भी नकल रहित व पारदर्शिता सहित संपन्न करवाई जाएगी।

डॉ गुप्ता ने कहा कि हरपथ एप कार्यक्रम के तहत सभी जिलों की सड़कों की स्कै¨नग की जानी है, इसलिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने जिलों में सक्षम युवाओं के माध्यम से स्कै¨नग का कार्य पूर्ण करवाए। डा. राकेश गुप्ता ने इनके साथ ही पोक्सो एक्ट, नशीले पदार्थों पर रोक, हरियाणा विजन जीरो, स्ट्रे कैटल मैनेजमेंट, अंत्योदय सरल परियोजना की प्रगति, स्वच्छ सर्वेक्षण, जिला पुस्तकालयों के सुधार, सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना की प्रगति सहित अन्य अनेक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी