पात्र परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं अधिकारी : डीसी

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने वीरवार को डांगरा रोड स्थित किसान रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए जा रहे मेले के लिए पटवारियों व ग्राम सचिव को आम नागरिक को इस मेले से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण दिया। टोहाना खंड में 10 व 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय ग्रामोदय मेले का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:42 PM (IST)
पात्र परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं अधिकारी : डीसी
पात्र परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं अधिकारी : डीसी

संवाद सहयोगी, टोहाना :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने वीरवार को डांगरा रोड स्थित किसान रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए जा रहे मेले के लिए पटवारियों व ग्राम सचिव को आम नागरिक को इस मेले से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण दिया। टोहाना खंड में 10 व 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय ग्रामोदय मेले का आयोजन किया जाएगा।

शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि अंत्योदय की भावना के साथ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपडेट रहे। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरी निष्ठा ईमानदारी व सेवा भाव से करना है ताकि गरीब परिवारों को इसका उचित लाभ मिल सके। उपायुक्त ने कहा सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की शुरुआत की गई है।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित परिवारों को लघु व्यवसायी योजना, कृषि क्षेत्र संबंधित योजनाएं, इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की योजनाएं, पशुपालन एवं डेयरिग विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, कौशल प्रशिक्षण शिविर द्वारा रोजगार, स्वरोजगार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सृजन रोजगार कार्यक्रम, हरियाणा कौशल विकास, महिला समृद्धि ऋण योजना, ग्रामीण विकास, लघु वित्त पोषण योजना, दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़कर लाभ प्रदान किया जाएगा।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, एसडीएम डा. चिनार चहल, नायाब तहसीलदार रमेश कुमार, बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, महाबीर सिंह, हुक्म चंद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी