अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक करें अधिकारी : रंजन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद कोविड-19 के संक्रमण से व्यक्ति स्वयं बचें तथा अपने परिवार व समा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक करें अधिकारी : रंजन
अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक करें अधिकारी : रंजन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कोविड-19 के संक्रमण से व्यक्ति स्वयं बचें तथा अपने परिवार व समाज को बचाने में भी अपनी अह्म भूमिका निभाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन व सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पूर्णतया पालन करें। आरोग्य सेतु एप अवश्य डाउनलोड करें। यह बात हरियाणा पर्यटन विभाग के महानिदेशक एवं जिला के लिए नियुक्त नोडल ऑफिसर राजीव रंजन ने गत दिवस देर सांय जिला प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना महामारी से बचाव बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए और मार्गदर्शन भी किया। महानिदेशक राजीव रंजन ने कहा कि कोरोना महामारी से कोई भी नागरिक घबराए नहीं। धैर्य और साहस के साथ इसका मुकाबला करें। बीमारी को छिपाएं नहीं बल्कि डॉक्टरों की सलाह लें और उन्हें अवगत करवाएं तथा समय पर अस्पताल में पहुंचे। बीमारी को छुपाना स्वयं के लिए जानलेवा हो सकता है और परिवार व समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण दिखाई दें या महसूस हो तो हेल्पलाइन नंबर 01667-230018, 1950, 226024, 297291 पर कॉल करें।

chat bot
आपका साथी