जली फसल की गिरदावरी करने पहुंचे अधिकारी

संवाद सूत्र रतिया गांव लाली के अनेक खेतों में बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 11:16 PM (IST)
जली फसल की गिरदावरी करने पहुंचे अधिकारी
जली फसल की गिरदावरी करने पहुंचे अधिकारी

संवाद सूत्र, रतिया :

गांव लाली के अनेक खेतों में बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने के पश्चात प्रशासनिक टीम ने उपरोक्त क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए स्पेशल गिरदावरी भी की। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार गोपी राम द्वारा गठित टीम में शामिल कानूनगो गुरमेल सिंह व पटवारी सुरेन्द्रपाल गांव लाली पहुंचे। उन्होंने स्पेशल गिरदावरी करते हुए न केवल वीडियोग्राफी की, बल्कि विशेष रिपोर्ट भी तैयार की। कानूनगो ने बताया कि देर रात्रि को गांव के राजकुमार व पूर्व सरपंच सतनाम सिंह के खेत में बिजली शॉट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आग लगने के पश्चात राज कुमार के करीब साढ़े 4 एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल तथा सतनाम की करीब डेढ़ एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर ही स्पेशल गिरदावरी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और जैसे ही इस तरह की अनहोनी घटना की सूचना मिलती है तो टीम मौके पर जाकर ही स्पेशल गिरदावरी करती है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रभावित किसानों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी