नपा पार्षदों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, कुर्सी जाना तय

संवाद सूत्र जाखल नगरपालिका का गठन होने के बाद पहली बार चुनाव दो साल पहले हुआ था। पहली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 09:14 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 09:14 AM (IST)
नपा पार्षदों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, कुर्सी जाना तय
नपा पार्षदों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, कुर्सी जाना तय

संवाद सूत्र, जाखल : नगरपालिका का गठन होने के बाद पहली बार चुनाव दो साल पहले हुआ था। पहली बार चुने गए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी जाना तय है। नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नपा के 13 में से 9 पार्षदों द्वारा जिला उपायुक्त को प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र के मामले में मंगलवार को उपमंडल अधिकारी के निर्देशानुसार जाखल के नायब तहसीलदार व नपा सचिव द्वारा आवेदन पत्र पर सभी पार्षदों द्वारा किए गए हस्ताक्षर की वास्तिकता की जांच की गई। जिसमें सभी नौ पार्षदों द्वारा उप तहसील कार्यालय में हाजिर होकर अविश्वास प्रस्ताव की पुष्टि की गई। जिसके बाद नायब तहसीलदार द्वारा इसकी रिपोर्ट उपमंडल अधिकारी को प्रस्तुत कर दी गई है। नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित 13 पार्षदों में से 9 पार्षदों द्वारा विरोध में मोर्चा खोलने पर अब नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी जाना लगभग तय है। विदित हो कि अध्यक्ष सीमा गोयल पारिवारिक कार्य के चलते लंबी छुट्टी के चलते फिलहाल नपा में उपाध्यक्ष अमित बागड़ी ही कार्यवाहक अध्यक्ष का पद संभाल रहे है, लेकिन पार्षद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों की कार्यशैली से अंसुष्ट है।

--------------------------------------------------------

यह था मामला

इसे लेकर ही नपा के 9 पार्षदों ने गत दिनों 4 जून को नपाध्यक्ष सीमा गोयल व उपाध्यक्ष अमित बागड़ी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी लगने के करीब बीस दिन पश्चात भी सियासत की जमीन पर पार्षदों की एकजुटता कायम न•ार आईं। ऐसे में नगरपालिका की राजनीति गर्मा गई है। बीते दिनों जिला उपायुक्त से प्रेषित पत्र के आधार पर उपमंडल अधिकारी नवीन कुमार द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित करने वाले सभी 9 पार्षदों को हस्ताक्षर वास्तविकता जांच के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस के मामले में मंगलवार को सभी 9 पार्षदों ने उप तहसील कार्यालय में हाजिर होकर नायब तहसीलदार रामचंद्र अहलावत व नपा सचिव पंकज गुर्जर के समक्ष इसकी पुष्टि करते हुए अपने बयान दर्ज कराए। इस मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। ऐसे में नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी जाना लगभग तय है।

----------------------------------

विरोधी खेमे में है 9 पार्षद

जाखल नगरपालिका में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कुल 13 पार्षद हैं। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव में 9 पार्षद लामबंद है। इसके विपरित 2 पार्षद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खेमे में है।

इन पार्षदों ने किया अविश्वास प्रस्ताव

वार्ड नंबर 2 से वीरा रानी

वार्ड 3 से मोनिका रानी

वार्ड 4 से कीर्ति गोयल

वार्ड 5 से सीमा रानी

वार्ड 6 से गोविद सिंह

वार्ड 8 से विक्रमजीत सिंह

वार्ड 9 से विक्रम कुमार

वार्ड 10 से विकास कुमार

वार्ड 12 से निटी बंसल

---------------------------------

हस्ताक्षर जांच कर भेजी उच्च अधिकारियों को: नायब तहसीलदार

टोहाना उप मंडल अधिकारी के आदेश हुए थे कि जिन 9 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपा है। क्या वह सही है। इसकी जांच की जाए। सभी वार्ड पार्षदों को नोटिस देकर यहां बुलाया गया था। और 9 वार्ड पार्षदों की गवाही करवा ली गई है। और इनकी पूरी फाइल तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

रामचंद्र अहलावत, नायब तहसीलदार, जाखल।

chat bot
आपका साथी