अब गांवों की तरफ रुख करेगा स्वास्थ्य विभाग, हर गांव में लगाए जाएंगे कैंप

फतेहाबाद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पहले केवल शहरों में संक्रमण था लेकिन अब तो गांवों में प्रवेश कर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:52 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:52 AM (IST)
अब गांवों की तरफ रुख करेगा स्वास्थ्य विभाग, हर गांव में लगाए जाएंगे कैंप
अब गांवों की तरफ रुख करेगा स्वास्थ्य विभाग, हर गांव में लगाए जाएंगे कैंप

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पहले केवल शहरों में संक्रमण था लेकिन अब तो गांवों में प्रवेश कर गया है। लेकिन जिले में अब ऐसी स्थिति नहीं है कि घबराने की जरूरत हो। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों की तरफ रूख करेगी। पहले केवल शहरों में ही सैंपल लिए जा रहे थे लेकिन अब शहर के साथ लगते गांवों में सैंपल लेने का अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए लिस्ट तैयार की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो कर्मचारियों की कमी होने के कारण केवल शहरों में ही कैंप लगाया जा रहा था। अगर किसी गांव में अधिक पॉजिटिव मरीज मिल रह थे तो उसी स्थिति में सैंपल लेने के लिए टीम भेजी जा रही थी।

शहरों के साथ जो गांव लगते है वहां के ग्रामीणों का शहरों में आना-जाना अधिक रहता है। यही कारण है कि अब शहर के साथ लगते गांवों में टीम जाकर ग्रामीणों के सैंपल लेगी। लेकिन गांवों में सैंपल लेना भी मुश्किल है। पिछले साल जब कोरोना संक्रमण फैला था तो अनेक गांवों में लोगों ने सैंपल देने से मना कर दिया था। इस बार भी ऐसी स्थिति रहने की उम्मीद है। लेकिन इस बार पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। वहीं इस बार ग्रामीण डरे हुए है ऐसे में उम्मीद है कि इस संकट की घड़ी में ग्रामीण साथ देंगे।

गांवों में मोबाइल वैन जाएंगी

फतेहाबाद, टोहाना व रतिया में मोबाइल वैन है जिसके अंदर कोरोना के सैंपल लिए जा रहे है। अब इसी मोबाइल वैन को गांवों में भेजा जाएगा। लॉकडाउन के कारण अब केवल अस्पतालों में ही टेस्टिग हो रही है। अब लोग बीमार होने पर टेस्ट भी अधिक करवा रहे है। मुख्यमंत्री ने आदेश भी दिए है कि टेस्टिग अधिक बढ़ाई जाए। इसी को लेकर अब गांवों में मोबाइल वैन भेजी जाएगी।

अब जाने शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में 6 मई तक की स्थिति

तिथि संक्रमित शहरी ग्रामीण मौत ग्रामीण में मौत

1 मई 291 190 101 4 2

2 मई 216 180 140 8 5

3 मई 356 200 156 8 3

4 मई 377 230 147 12 7

5 मई 282 200 82 5 4

6 मई 454 255 200 10 5

कुल 1976 1255 826 47 26

--------------------------------------------

एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री के साथ वीसी हुई थी। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए है कि अब शहरों के साथ गांवों में सैंपल लिए जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए अब गांवों में कैंप लगाए जाएंगे। वही इस काम के लिए आशा वर्करों व ग्रामीणों का सहयोग लिया जाएगा। मेरी सभी से अपील है कि इस संकट की घड़ी में सभी लोग अपने घरों में रहे और एक दूसरे के संपर्क में कम से कम आए।

डा. विष्णु मित्तल, जिला महामारी अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी