जिले में अब 45 साल से ऊपर के लाभार्थियों को नहीं लगेगी प्रथम डोज, वैक्सीन हुई खत्म

कोरोना संक्रमण से बचना है तो वैक्सीन सबसे बड़ा कवच है। लेकिन अब जिले में इस कोरोना वैक्सीन की कमी आ गई है। जिले के नागरिक अस्पताल में बने वैकसीनेशन स्टोर में एक भी कोरोना की डोज नहीं बची है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि शुक्रवार को 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं लगेगी। जिस लाभार्थी को वैक्सीन को दूसरी डोज लगवानी है वो लगवा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:15 AM (IST)
जिले में अब 45 साल से ऊपर के लाभार्थियों को नहीं लगेगी प्रथम डोज, वैक्सीन हुई खत्म
जिले में अब 45 साल से ऊपर के लाभार्थियों को नहीं लगेगी प्रथम डोज, वैक्सीन हुई खत्म

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:

कोरोना संक्रमण से बचना है तो वैक्सीन सबसे बड़ा कवच है। लेकिन अब जिले में इस कोरोना वैक्सीन की कमी आ गई है। जिले के नागरिक अस्पताल में बने वैकसीनेशन स्टोर में एक भी कोरोना की डोज नहीं बची है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि शुक्रवार को 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं लगेगी। जिस लाभार्थी को वैक्सीन को दूसरी डोज लगवानी है वो लगवा सकता है।

इसके अलावा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पास बुधवार को ही दो हजार कोवैक्सीन व 5 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन मिली थी। लेकिन वीरवार को आधी से अधिक लोगों को यह वैक्सीन लग चुकी है। हर दिन 30 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाती है। लेकिन शुक्रवार को केवल 15 सेंटरों पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए कोटा रख लिया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पत्र जारी कर सभी डाक्टरों से कहा गया है कि 45 आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रथम डोज लगानी बंद कर दे। ऐसे में जिलावासी परेशान हैं। वहीं 18 आयु वर्ग के लोगों को रजिस्ट्रेशन करने में भी दिक्कत आ रही है।

-----------------------------

जिला फतेहाबाद के मीडियाकर्मियों को लगाई जाएगी निर्धारित स्थानों पर कोरोना की वैक्सीन

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के मीडियाकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में स्वीकार किया है। प्रदेश सरकार ने मीडियाकर्मियों के वैक्सिनेशन करने का भी निर्णय लिया है। फतेहाबाद के सभी मीडियाकर्मियों को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक निर्धारित स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। स्थानीय पोलीक्लीनिक में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक फतेहाबाद, सीएचसी भट्टू कलां में भट्टू, सीएचसी भूना में भूना, सीएचसी रतिया में रतिया तथा नागरिक अस्पताल टोहाना में जाखल व टोहाना के मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। मीडियाकर्मियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी द्वारा उचित व्यवस्था की है।

-----------------------------

अब जाने वैक्सीनेशन का आंकड़ा

जिले में अब तक लगी वैक्सीन : 127288

जिले में लाभार्थियों को लगी प्रथम डोज : 104243

जिले में लाभार्थियों को लगी दूसरी डोज : 23145

---------------------------

जिले में वैक्सीन की कमी आ गई है। ऐसे में 45 आयु वर्ग के ऊपर के लाभार्थियों को प्रथम डोज नहीं लगाई जाएगी। वहीं 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए सभी जगह सेंटर लगाना मुश्किल है। अब दूसरी डोज लगाने पर जोर दिया जाएगा।

डा. सुनीता सोखी, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी