जिले में अब केवल एक एक्टिव केस, वीरवार को 3 व्यक्ति हुए डिस्चार्ज

जिले में वीरवार को 3 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि कोरोना संक्रमण का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया। इस समय जिले में एक एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीरवार को जिले में 1250 नागरिकों के कोरोना सैंपल लिए गए। जिसमें आरटी-पीसीआर के 768 व एंटीजन के 482 सैंपल शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 07:00 AM (IST)
जिले में अब केवल एक एक्टिव केस, वीरवार को 3 व्यक्ति हुए डिस्चार्ज
जिले में अब केवल एक एक्टिव केस, वीरवार को 3 व्यक्ति हुए डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में वीरवार को 3 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि कोरोना संक्रमण का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया।

इस समय जिले में एक एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीरवार को जिले में 1250 नागरिकों के कोरोना सैंपल लिए गए। जिसमें आरटी-पीसीआर के 768 व एंटीजन के 482 सैंपल शामिल हैं। जिले में अब तक 292113 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 17828 नागरिक कोविड पाजिटिव मिलें। उनमें से 17343 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिला का रिकवरी रेट 97.28 फीसद रहा है। वीरवार को जिले में 3 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि कोरोना संक्रमण का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया। -----------------------

केस कम हुए है लेकिन लापरवाही नहीं

जिले में कोरोना के केस कम होने के साथ ही लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है। घर से बाहर जाते समय फेस मास्क अवश्य लगाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक नियमित अंतराल के बाद बार-बार अपने हाथों को साबुन, सैनिटाइजर से धोएं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता, सतर्कता एवं सावधानी बेहद जरूरी है। जिला के नागरिक प्रशासन व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें ताकि वे स्वयं व अन्य नागरिकों को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। मेगा टीकाकरण में 12088 लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा मैगा टीकाकरण अभियान था। इससे पहले शुक्रवार व शनिवार को मैगा टीकाकरण अभियान चलाया गया था। उस दौरान 32 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। वीरवार को भी 12088 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो आगामी दिनों में यह अभियान जारी रहेगा। जिले में 8 हजार कोरोना रोधी वैक्सीन मिल गई है। जिससे आगामी दिनों में कोरोना डोज की कमी भी नहीं रहेगी। ------------------------

जिले में अब तक लगी वैक्सीन पात्र प्रथम डोज द्वितीय डोज कुल हेल्थ वर्कर 4782 4718 9500 फ्रंटलाइन वर्कर 2406 1998 4404 60 साल से अधिक 63814 30133 93947 45 से 59 साल तक 96422 43214 139636 18 साल से अधिक 224958 31605 256563 कुल 392382 111668 504050 ------------------------------------------

जिले में वीरवार को मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिले में सभी सेंटरों पर वैक्सीन लगाई गई। लोगों का उत्साह भी देखने को मिल रहा है। 12 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण भी करवाया है। स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान आगामी दिनों में जारी रहेगा। जिले में वैक्सीन की कमी भी नहीं है। डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी