अनूठे अनुभव लेकर आए प्रदेश भाजपा टीम के नए सितारे

कोरोना के संक्रमण काल की आंच और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक। हिसार में हुई यह बैठक सरकार और संगठन के लिहाज से अहम थी। लेकिन इसकी अहमियत इसलिए भी बढ़ी थी क्योंकि पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी में नये चेहरों को नया तजुर्बा मिलना था। वीरवार को जब हिसार की बैठक से फतेहाबाद जिले से चयनित प्रदेश कार्यकारिणी के पांच सदस्य लौटे तो उनके चेहरे पर अलग नूर था। कतिपय कारणों से पांव जमीन पर नहीं थे। उनमें अहम यह कि जिले की सियासत के साथ अब उन्हें प्रदेशभर का राजनीतिक फलक मिल गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST)
अनूठे अनुभव लेकर आए प्रदेश भाजपा टीम के नए सितारे
अनूठे अनुभव लेकर आए प्रदेश भाजपा टीम के नए सितारे

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कोरोना के संक्रमण काल की आंच और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक। हिसार में हुई यह बैठक सरकार और संगठन के लिहाज से अहम थी। लेकिन इसकी अहमियत इसलिए भी बढ़ी थी क्योंकि पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी में नये चेहरों को नया तजुर्बा मिलना था। वीरवार को जब हिसार की बैठक से फतेहाबाद जिले से चयनित प्रदेश कार्यकारिणी के पांच सदस्य लौटे तो उनके चेहरे पर अलग नूर था। कतिपय कारणों से पांव जमीन पर नहीं थे। उनमें अहम यह कि जिले की सियासत के साथ अब उन्हें प्रदेशभर का राजनीतिक फलक मिल गया है।

नया क्षितिज मिलने से उत्साहित प्रदेश कार्यकारिणी के ये पांच सितारे-भारत भूषण मिड्ढ़ा, स्वतंत्रबाला चौधरी, प्रवीण जोड़ा, राजपाल बेनीवाल व वेद जांगड़ा सरकार व संगठन की हर उपलब्धि को अवाम तक पहुंचाने को उतावले हैं। इसमें हिसार की बैठक माइल स्टोन है। यहां से लौटे ये नये सितारे इस बैठक को अभिनव प्रयोग बता रहे हैं। इनका मानना है कि छह हिस्सों में बंटी बैठक की एक कनेक्टिविटी न केवल पार्टी संदेश पहुंचाने बल्कि दृश्य के लिहाज से भी आकर्षक रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, तीन केंद्रीय मंत्री सहित अन्य बड़े नेताओं को एक साथ सुननना सुखद अनुभूति दे गया। भारत भूषण मिड्ढ़ा कहते हैं कि यह बैठक बिल्कुल अभिनव प्रयोग के साथ थी। राजपाल बेनीवाल बताते हैं कि कोरोना काल में ज्यादा संख्या नहीं जुटानी थी। एक और नये प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण जोड़ा भी मानते हैं कि अनूठा अनुभव रहा। स्वतंत्र बाला चौधरी व वेद जांगड़ा भी इस बैठक से खासा उत्साहित हैं।

इन नये सदस्यों के अनुसार सरकार और संगठन की उपलब्धियां संगठनात्मक स्तर पर नीचे तक ले जाई जाएंगी। इसके साथ ही अवाम तक एक संदेश की एक नयी कड़ी बनाई जाएगी। इस बैठक से मिला उत्साह निश्चित तौर पर जिला स्तरीय संगठन को मजबूती का नया आयाम देगा।

-----------------------------------------

ये रहे हिसार की बैठक में मौजूद

विधायक लक्ष्मण नापा व दुड़ाराम, जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, भाजपा प्रदेश सचिव प्रो. रविद्र बलियाला, स्वतंत्र बाला चौधरी, भारत भूषण मिड्ढ़ा, राजपाल बेनीवाल, प्रवीण जोड़ा व वेद जांगड़ा मौजूद रहे।।

chat bot
आपका साथी