लापरवाही : गांव भिरडाना व बलियाला के सरकारी स्कूलों में बिना मास्क के मिले विद्यार्थी, जारी हुआ नोटिस

कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के साथ ही जिले में सरकारी स्कूल खुल गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:48 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:48 AM (IST)
लापरवाही : गांव भिरडाना व बलियाला के सरकारी स्कूलों में बिना मास्क के मिले विद्यार्थी, जारी हुआ नोटिस
लापरवाही : गांव भिरडाना व बलियाला के सरकारी स्कूलों में बिना मास्क के मिले विद्यार्थी, जारी हुआ नोटिस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के साथ ही जिले में सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोल दिए गए है। लेकिन स्कूलों में जिस कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नियमों का पालन होना चाहिए था वो हो नहीं रहा है। इसके अलावा आज भी अनेक ऐसे स्कूल है जहां अध्यापकों ने वैक्सीन तक नहीं लगवाई है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण किया था। टीम ने गांव भिरड़ाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो यहां पर बच्चे बिना मास्क लगाए हुए घूम रहे थे। इसके अलावा स्कूल में विद्यार्थियों के शरीर का तापमान जांचने के लिए थर्मल स्केनर तक नहीं मिला। यहीं हाल गांव बलियाला स्कूल का रहा। यहां भी विद्यार्थी बिना मास्क के घूमते हुए मिले। स्कूल में न तो मास्क मिला और न ही किसी प्रकार की सुविधा थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस इन दो स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गांव भिरडाना में 39 अध्यापक है। इनमें से 22 अध्यापकों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई है। इसके अलावा गांव बलियाला के स्कूल में 28 अध्यापक है और यहां पर केवल 4 अध्यापकों ने वैक्सीन लगवाई है। ऐसे में विद्यार्थी की जान के साथ खतरा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की इस रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इन दो स्कूलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार इतने अध्यापकों ने लगवाई है वैक्सीन

जिले में 9 से 12 कक्षा तक के स्कूलों की संख्या := 295

इन स्कूलों में अध्यापकों की संख्या : 711

अध्यापकों ने लगवाई पहली डोज : 486

अध्यापकों ने लगवाई दूसरी डोज : 120

इन अध्यापकों ने नहीं लगवाई वैक्सीन : 225 अब छठी से आठवीं कक्षा तक के अध्यापकों के बारे में जाने

छठी से आठवीं तक अध्यापकों की संख्या : 1225

इन अध्यापकों ने अभी तक दी सूचना : 671

इन अध्यापकों ने लगवाई पहली डोज : 473

इन अध्यापकों ने लगवाई दूसरी डोज : 138

इन अध्यापक ने नहीं लगवाई वैक्सीन : 208 चार महीने के बाद विद्यार्थी आएंगे स्कूल

प्रदेश में पिछले सप्ताह नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं लगनी शुरू हो गई थी। लेकिन शुक्रवार से यानि 23 जुलाई से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं भी शुरू हो रही है। चार महीने के बाद ये कक्षाएं लग रही है। शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालकों को स्पष्ट आदेश दिए है कि स्कूल में किसी तरह की लापरवाही न बरते। अगर ऐसा हुआ तो सीधी कार्रवाई होगी। जिले के सरकारी स्कूलों की बात करे तो कक्षा छठी से आठवीं तक विद्यार्थियों की संख्या 30,810 है। ऐसे में पहले दिन केवल 50 फीसद ही विद्यार्थियों को बुलाना है। वहीं छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू होने पर स्कूलों में भीड़ भी अधिक रहेगी। ऐसे में कोरोना नियमों का पालन करवाना भी सबसे जरूरी है। अब जाने छठी से बारहवीं तक सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या

कक्षा 2020 2021

छठी 10001 10640

सातवीं 9675 10021

आठवीं 9793 10149

नौंवीं 9750 12109

दसवीं 12885 8745

ग्यारहवीं 7956 7154

बारहवीं 8200 7134 स्वास्थ्य विभाग ने जो निरीक्षण किया था उसकी रिपोर्ट मिल गई है। भिरडाना व बलियाला स्कूलों का जिक्र है। इन स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं जिन स्कूलों में कोरोना नियमों का उल्लंघन होगा वहां कार्रवाई की जाएगी। दो दिनों के अंदर सभी अध्यापकों से कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया है।

दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी