हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी टोहाना एसडीएम नवीन कुमार व मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ज्योति यादव की अध्यक्षता म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:13 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:13 AM (IST)
हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ
हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी, टोहाना :

एसडीएम नवीन कुमार व मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ज्योति यादव की अध्यक्षता में सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में बच्चों को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी से उनके अभिभावकों को भी अवगत करवाया जाएं। एसडीएम ने निर्देश दिए कि सभी अध्यापकों व शिक्षकों को मोबाइल पर अवसर/सक्षम समीक्षा एप डाउनलोड करें। सभी अध्यापकों के लिए अवसर एप डाउनलोड व रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है और सभी विद्यार्थियों से एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अवसर एप व समीक्षा एप पर समय-समय विभिन्न ट्रेंनिग करवाई जाएं। मास्टर ट्रेनर तैयार करें और इसके लिए सभी अध्यापकों का पंजीकरण करवाएं। सभी ट्रेनिग फीडबैक अवसर एप द्वारा भरें। फाइनल परीक्षा के लिए बच्चों की समय-समय पर समीक्षा की जाएं। इसके उपरांत एसडीएम ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बताया कि खंड स्तर पर जिन बच्चियों ने अपने क्षेत्र में सहरानीय कार्य किया है, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने तथा बेटा-बेटी में भेदभाव की मानसिकता को दूर करने लिए काम किया जाए। उन्होंने कहा कि कन्या भू्र्ण हत्या, गर्भपात कराने वाले लोगो की आशा वर्कर ओर आंगनबाड़ी वर्कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के तहत अधिकारियों को ग्राम सभा के माध्यम से नशे से ग्रसित लोगों को नशा छोड़ने के बारे में बताएं। जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करें। इसके बाद एसडीएम ने नशा तस्करी और पॉक्सो एक्ट के तहत आए मामलों का फीडबैक लिया और सभी मामलों की जांच तेजी से पूरी करने के आदेश दिए। उन्होंने विभाग को सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा।

इस दौरान सीएमजीजीए ज्योति यादव, खंड शिक्षा अधिकारी राजबीर सिंह, एसएमओ हरविद्र सागु, सीडीपीओ शारदा सरदाना, बीआरपी जयपाल, मंजू गौतम, मुकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी