नपा की जमीन पर कर रखा था कब्जा, जेसीबी मशीन से हटाया

संवाद सूत्र रतिया रतिया नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार शाम को पुराना बस स्टैंड में नगर पाि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 10:34 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 10:34 AM (IST)
नपा की जमीन पर कर रखा था कब्जा, जेसीबी मशीन से हटाया
नपा की जमीन पर कर रखा था कब्जा, जेसीबी मशीन से हटाया

संवाद सूत्र, रतिया : रतिया नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार शाम को पुराना बस स्टैंड में नगर पालिका की जमीन पर बनी हुई एक मार्केट में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवा दिया। इस कब्जा हटाओ कार्रवाई का नेतृत्व नगरपालिका के सचिव सुरेंद्र कुमार ने किया जबकि उनके साथ सफाई निरीक्षक बलवीर सिंह, सहायक कुलदीप सिंह, रोहित मंगला तथा दर्जनों सफाई कर्मचारी भी उपस्थित थे। सुरक्षा की ²ष्टि से भारी पुलिस फोर्स भी थी। नगरपालिका सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुराना बस स्टैंड पर टोहाना रोड और बुढ़लाडा रोड के बीचों बीच नगर पालिका की जमीन पर मार्केट बनी हुई है। जिसकी बैक साइड पर दुकानदारों द्वारा शेड इत्यादि बनाकर कब्जा किया हुआ था। जिसकी शिकायतें एसडीम व नगरपालिका के पास आई थी। उन्होंने बताया कि नगरपालिका कर्मचारियों ने अवैध कब्जों की जांच की थी और एसडीएम सुरेंद्र बेनीवाल ने कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत सभी अवैध कब्जा धारकों को कब्जा हटाने के नोटिस भी दिए गए थे। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी दुकानदारों ने अवैध कब्जा नहीं हटाया। जिस पर नगर पालिका द्वारा कब्जा हटाओ कार्रवाई की गई है। आज नगर पालिका द्वारा जेसीबी की सहायता से एक दर्जन दुकानदारों द्वारा बनाया गए अवैध कब्जों को हटाया।

सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा कब्जा किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी