अमृत दिवस पर नप चलाएगा 3 अक्टूबर तक विशेष अभियान, सफाई के प्रति किया जाएगा जागरूक

जागरण संवाददाता फतेहाबाद पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगरपरिषद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:51 PM (IST)
अमृत दिवस पर नप चलाएगा 3 अक्टूबर तक विशेष अभियान, सफाई के प्रति किया जाएगा जागरूक
अमृत दिवस पर नप चलाएगा 3 अक्टूबर तक विशेष अभियान, सफाई के प्रति किया जाएगा जागरूक

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगरपरिषद ने कदम उठाने शुरू कर दिया है। अमृत दिवस को नगरपरिषद जागरूक दिवस के रूप में मनाएगा। यह अभियान 27 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। इस महोत्सव के दौरान केवल सफाई पर फोक्स किया जाएगा। हर वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सफाई दरोगा आदि की ड्यूटी लगाई गई है।

जिले में पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जब नगरपरिषद अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। जिला नगरपरिषद ने सभी अधिकारियों को आदेश भी दिया गया है कि अगर यह कार्यक्रम प्राथमिक के आधार पर चलेगी। शहर में कोरोना काल व सफाई में अच्छा काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं को भी इन कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

--------------------------------

ये आयोजित होंगे कार्यक्रम

27 सितंबर को कचरा अलग करो

अमृत दिवस कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर को नगरपरिषद द्वारा कचरा अलग करो विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सफाई दरोगा ईश्वर दत्त व पवन कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। यह कार्यक्रम वार्ड नंबर 1, 8,9, 10, 11, 12, 20, 21, 22 व 23 में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को डोर-टू-डोर जाकर जागरूक किया जाएगा।

---------------------------

28 सितंबर समाजसेवी संस्थाओं के साथ बैठक

इस कार्यक्रम के तहत फतेहाबाद नगरपरिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार व सफाई निरीक्षक महेश कुमार इस कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर शहर में सफाई व्यवस्था में योगदान देने वाले सामाजिक संगठनों को सम्मानित भी किया जाएगा।

-----------------------------

29 सितंबर सार्वजनिक शौचालय सफाई में जन भागीदारी

इस कार्यक्रम के लिए सफाई निरीक्षक औंकार सिंह, प्रशिक्षु सफाई निरीक्षक गुलाब सिंह व रोहित कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। यह कार्यक्रम नया बस स्टैंड, पपीहा पार्क, पुराना बस स्टैंड, आटामार्केट, थाना रोड पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के प्रति ध्यान रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

---------------------------

1 अक्टूबर को अपशिष्ट उद्यमी का अभिनंदन

यह कार्यक्रम नगरपरिषद कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अपशिष्ट उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा को ड्यूटी लगाई गई है।

--------------------------------

2 से 3 अक्टूबर सफाई मित्रा सम्मान समारोह

इस कार्यक्रम के तहत नगरपरिषद द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सफाई में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार, सफाई निरीक्षक औंकार सिंह व महेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।

----------------------------------------

नगरपरिषद की तरफ से आगामी 3 अक्टूबर तक अमृत दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम सोमवार से शुरू होकर आगामी 3 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत शहरवासियों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। गीला व सूखा कूड़ा अलग करने के साथ ही अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों व समाजसेवियों को सम्मानित करेंगे।

ऋषिकेश वर्मा, ईओ नगरपरिषद फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी