ओपन कबड्डी टूर्नामेंट में नन्हेडी की टीम प्रथम

संवाद सूत्र कुलां युवा स्पो‌र्ट्स क्लब नन्हेडी द्वारा गांव में पांचवा एक दिवसीय ओपन कबड्डी टून

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:27 PM (IST)
ओपन कबड्डी टूर्नामेंट में नन्हेडी की टीम प्रथम
ओपन कबड्डी टूर्नामेंट में नन्हेडी की टीम प्रथम

संवाद सूत्र, कुलां : युवा स्पो‌र्ट्स क्लब नन्हेडी द्वारा गांव में पांचवा एक दिवसीय ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमें मुख्यातिथि गांव लांबा के निवर्तमान सरपंच जितेंद्र सिंह, अधिवक्ता सुभाष खिचड़, रतिया से समाजसेवी रणजीत सिंह ने शिरकत की। टूर्नामेंट में फतेहाबाद, रोहतक, सोनीपत, कैथल, जींद जिले की 18 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न मुकाबलों में जीत अर्जित करते हुए फाइनल में पहुंचीं नन्हेडी की टीम ने बाबा प्रेमदास अकेडमी सोनीपत की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में पहुंचें मुख्य अतिथियों ने विजेता नन्हेडी की टीम को 21 हजार रुपये व उपविजेता बाबा प्रेमदास अकेडमी सोनीपत की टीम को 11 हजार रुपये नकद व ट्राफी से पुरस्कृत किया। मुख्यातिथि जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि युवा पीढ़ी नशे जैसी भयंकर बीमारियों की लत में धंसती जा रही है। यदि उन्हें खेल जैसा सही मंच मिल जाए तो जीवन सफल हो जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि अपने आसपास के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में खेलों से जोड़े। कल्ब सदस्य मा. मनोज गौतम ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में छपाखेड़ी व बाबा प्रेमदास अकेडमी सोनीपत अथवा नन्हेडी व एमडीयू रोहतक की टीमों ने प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बाबा प्रेमदास अकेडमी सोनीपत की टीम ने छपाखेड़ी को व नन्हेडी ने एमडीयू रोहतक को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता आयोजन में क्लब सदस्य शुभम गौतम, सचिन शर्मा, सुशील शर्मा, विपिन शर्मा, शमशेर ठाकुर, विक्रम ठाकुर व सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी