नंदी सफारी में पूरी नंदीशाला का कर सकेंगे भ्रमण, 10 रुपये रखी टिकट

नंदीशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयार करवाई गई नंदी सफारी का उद्घाटन रविवार को अनिल कुमार मिटू ने किया। नंदीशाला संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि तैयार की गई गाड़ी के द्वारा अब पूरी नंदीशाला का भ्रमण किया जा सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:02 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:02 AM (IST)
नंदी सफारी में पूरी नंदीशाला का कर सकेंगे भ्रमण, 10 रुपये रखी टिकट
नंदी सफारी में पूरी नंदीशाला का कर सकेंगे भ्रमण, 10 रुपये रखी टिकट

संवाद सहयोगी, टोहाना:

नंदीशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयार करवाई गई नंदी सफारी का उद्घाटन रविवार को अनिल कुमार मिटू ने किया। नंदीशाला संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि तैयार की गई गाड़ी के द्वारा अब पूरी नंदीशाला का भ्रमण किया जा सकेगा।

मुख्यातिथि अनिल कुमार मिटू नंदीशाला द्वारा करवाये जा रहे कार्य की सराहना की। वहीं उन्होंने नंदीशाला के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। नंदीशाला संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया की नंदी सफारी से जहां बैलों का सदुपयोग होगा, वहीं गोवंशों के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस नंदीशाला द्वारा बनाई गई नंदी सफारी में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं कोई भी व्यक्ति बैठकर पूरी नंदीशाला का भ्रमण कर सकता है। यह नंदी सवारी, नंदी पक्षी विहार से होते हुए नंदी किचन गार्डन, नंदी रसोई, नंदी रेन बसेरा व गोवंश के अलग-अलग बाड़ों को दिखाती हुई वापस पहुंचेंगी।

उन्होंने बताया कि इस गाड़ी को बैल द्वारा खींचा जाएगा, जिससे पेट्रोल की भी बचत होगी और दूसरा 10 रूपये टिकट रखी गई है, इससे होने वाली आय से गोवंशों के भरण-पोषण में सहयोग होगी। इस प्रकार नंदीशाला धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि संस्था नंदी स्वीट्स और नस्ल सुधार के ऊपर भी नंदीशाला काम कर रही है ताकि आने वाले समय में नंदीशाला पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सके। संस्था द्वारा बनाई नंदी सफारी को देखने के लिए बच्चे व लोग भी पहुंचे। इस गाड़ी को नारायणगढ़ के मिस्त्री प्रकाश सैनी ने धर्मपाल सैनी की योजना अनुसार तैयार की है।

इस अवसर पर संस्था संरक्षक दलीप सैनी, प्रबंधक रामकुमार, बलजीत सिंह, प्रेम सैनी, महेंद्र सैनी, ऋ षिपाल, कुश भार्गव, कृष्ण सैनी, रूप सैनी, अनिल सैनी, राजकुमार सैनी, भीम सैनी, छत्तर सिंह, सुभाष भुटानी, राखी मेहता, अनिता मेहता, सुभाष सैनी, राजेश जैन, मनोज बंसल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी