नंदीशाला में नंदी किचन गार्डन का शुभारंभ

्रटोहाना कैंची चौक के पास स्थित शिव नंदीशाला में नंदी किचन गार्डन का शुभारं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:25 AM (IST)
नंदीशाला में नंदी किचन गार्डन का शुभारंभ
नंदीशाला में नंदी किचन गार्डन का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, टोहाना : कैंची चौक के पास स्थित शिव नंदीशाला में नंदी किचन गार्डन का शुभारंभ मुख्यातिथि वन रजिक अधिकारी सुंदर सिधु, बीईओ मुकेश शर्मा व डा. शिव सचदेवा ने किया। संस्था सरंक्षक दलीप सैनी, संयोजक धर्मपाल सैनी, प्रधान बंसी सैनी, महावीर सैनी, सरदारा राम, प्रेम सैनी, भीम सैनी, रामकुमार, ऋ षिपाल, महेंद्र सैनी आदि ने उनका स्वागत किया। नंदीशाला संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि गो माता को और अधिक मजबूत व सक्षम बनाने के लिए नंदीशाला परिसर में नंदी किचन गार्डन की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इसमें नंदी खाद, नंदी कीटनाशक, सब्जियों व औषधीय पौधे, फूलों के सजावटी पौधे उपलब्ध करवाए गए हैं। जिन्हें हम अपने घर-आंगन अथवा छतों पर गमलों में भी लगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस गार्डन में इलायची, अजवाइन, तेजपत्ता, कड़ी पत्ता, गर्म मसाला, लोंग, इलायची के साथ-साथ गिलोय, एलोवेरा, तुलसी, इंसुलिन आदि औषधीय पौधे तथा सब्जियों में टमाटर, मटर, मिर्च, धनिया, पुदीना, अदरक, लहसुन, प्याज आदि शामिल है। वन रजिक अधिकारी सुरेंद्र सिधु ने प्रशंसा करते हुए कहा कि गोवंशों की सारसंभाल के साथ-साथ नंदीशाला का यह कदम पर्यावरण बचाने के साथ-साथ गोशाला को भी आत्मनिर्भर बनाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा ने भी कहा कि नंदीशाला द्वारा किए गए इस कार्य से लोगों को जहां स्वास्थ्य लाभ होगा, वहां उनकी सब्जियों के माध्यम से पेड़-पौधों के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस अवसर पर नप वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि रविद्र मेहता, पार्षद संजय रेवड़ी, अनिल भाटिया, कृष्ण नैन, बलदेव सैनी, अनिल सैनी, सुभाष सैनी, मनोहर भारती, जोनी मेहता, लवली सपड़ा, संजीव सैनी, वीरू सैनी, अशोक सैनी, बलवीर सैनी, अनीता मेहता, अपूर्वा संगठन से नेहा वर्मा, वीरचंद मैनी, मुकेश सैनी, छितर सैनी, राजेश जैन, महेंद्र सैनी, संजय सपड़ा, विनय शर्मा, विजय रतन, गौरव, भजन कंबोज, सचिन, सुरेंद्र, भलेराम यादव, एसआइ अजैब सिंह, सुभाष, राजकुमार सैनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी