मेरी फसल-मेरा ब्योरा व हरसेक की रिपोर्ट में मेल नहीं, खेतों में पहुंच अधिकारियों ने लिया फसलों का जायजा

फतेहाबाद सरकार के आदेश के बाद किसान मेरी फसल-मेरा ब्योरा पर अपनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:10 AM (IST)
मेरी फसल-मेरा ब्योरा व हरसेक की रिपोर्ट में मेल नहीं, खेतों में पहुंच अधिकारियों ने लिया फसलों का जायजा
मेरी फसल-मेरा ब्योरा व हरसेक की रिपोर्ट में मेल नहीं, खेतों में पहुंच अधिकारियों ने लिया फसलों का जायजा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : सरकार के आदेश के बाद किसान मेरी फसल-मेरा ब्योरा पर अपनी फसल को ऑनलाइन कर रहे हैं। लेकिन कुछ किसानों ने अपनी फसल का गलत डाटा फीड कर दिया। जिस कारण राजस्व विभाग के सर्वे व मेरी फसल-मेरा ब्योरा फसल का डाटा मिसमैच हो गया। यही कारण था कि दोनों का डाटा एक न होने के कारण अधिकारियों को परेशानी हुई। वहीं हरसेक ने जो डाटा भेजा वो भी गलत हो रहा था। यही कारण था कि मंगलवार को अधिकारी खेतों में निकले और अनेक गांवों का निरीक्षण कर फसलों की जानकारी ली। वहीं मौके पर ही डाटा को ठीक किया गया। मंगलवार को एसडीएम कुलभूषण बंसल व तहसीलदार विजय कुमार ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा स्कीम में मिसमैच आंकड़ों को वेरिफाई करने के लिए गांव बीघड़, बोदीवाली, कुकड़ावाली, मेहूवाला तथा पीलीमंदोरी में मौके पर जाकर किसानों की फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मिस मैच आंकड़ों को दुरूस्त करवाया। एसडीएम ने किसान द्वारा पोर्टल पर दर्ज फसल, हरसेक की रिपोर्ट सहित राजस्व विभाग की गिरदावरी की रिपोर्ट का मिलान कर मौके पर मिली फसल को दुरूस्त कर वेरिफाई किया। गौरतलब है कि किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा स्कीम के तहत खेत में बोई हुई फसल का ब्योरा पोर्टल पर दिया था। राजस्व विभाग ने भी किसान की फसल की गिरदावरी की है। ऐसे में कुछ किसानों के फसलों का ब्योरा गिरदावरी और पोर्टल पर मैच नहीं कर रहा था तो सरकार की हिदायत अनुसार मौके मुआयना के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं। इसी कड़ी में एसडीएम कुलभूषण बंसल ने खेतों में जाकर वहां मौके पर मौजूद फसल के आंकड़े को दुरूस्त किया। एसडीएम ने राजस्व विभाग द्वारा की जा रही विशेष गिरदावरी का भी जांच पड़ताल की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे विशेष गिरदावरी में सावधानी रखें और जिस किसान ने जो फसल बोई है और उसमें जो नुकसान है, उसकी सही रिपोर्ट दर्ज करें। वर्जन्::::::::

कुछ जगह पर फसलों का मिसमैच हो रहा था। राजस्व विभाग की गिरदावरी व मेरी फसल-मेरा ब्योरा पर डाटा अलग था। यहीं कारण था कि आज अनेक गांवों का निरीक्षण किया और फसलों की जांच की तो गड़बड़ी मिली। मौके पर ही डाटा ठीक कर लिया गया है। वही अधिकारियों से भी कहा गया है कि वो डाटा पर नजर रखें। वही स्पेशल गिरदावरी भी देखकर करें।

कुलभूषण बंसल, एसडीएम फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी