बरसाती पानी की निकासी के लिए रतिया में नगरपालिका अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अधिकारियों के निर्देशों पर अपनी निकासी के लिए रूपरेखा तैयार की संवाद सूत्र रतिया बरसात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:18 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:18 AM (IST)
बरसाती पानी की निकासी के लिए रतिया में नगरपालिका अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बरसाती पानी की निकासी के लिए रतिया में नगरपालिका अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अधिकारियों के निर्देशों पर अपनी निकासी के लिए रूपरेखा तैयार की

संवाद सूत्र, रतिया : बरसात के मौसम को देखते हुए बरसाती पानी की शहर से निकासी की उचित व्यवस्था के लिए मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर नगरपालिका के सचिव सुरेंद्र कुमार व नगर पालिका अधिकारी सुमेर सिंह ने रतिया शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। पानी निकासी व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही उन्होंने नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात के मौसम को देखते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बरसाती पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए । निरीक्षण के दौरान उनके साथ कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार, सफाई इंचार्ज बलवीर सिंह, नगर पालिका सहायक कुलदीप सिंह, सफाई निरीक्षक राहुल कुमार, दरोगा मुकेश कुमार व अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। सचिव सुरेंद्र कुमार व नगरपालिका अधिकारी सुमेर सिंह ने फतेहाबाद रोड, टोहाना रोड, सरदूलगढ़ कैंची चौक, बुढलाडा रोड, टोहाना रोड, बाईपास, मेन बाजार, मंडी रोड तथा शहर के विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण किया इस निरीक्षण के दौरान उन क्षेत्रों की विशेष पहचान की गई जहां पर बरसात के दौरान बरसाती पानी इकट्ठा हो जाता है नगरपालिका अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एक दर्जन के करीब ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बरसात के बाद पानी इकट्ठा हो जाता है जिस पर नगर पालिका अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बरसाती पानी की निकासी के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल कर पानी निकासी के विशेष प्रबंध किया जाए और विशेष तौर पर पानी निकासी के लिए पंप तैयार रखें ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े ।

chat bot
आपका साथी