सांसद ने हरियाणा एक्सप्रेस के जल्द से जल्द संचालन की उठाई मांग

रेल को विकास का पहिया बताने वाली सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से जल्द ही सिरसा लोकसभा में रेलवे सुविधाओं का विस्तार होने वाला है। हाल ही में केंद्र सरकार में नवनियुक्त रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से संसद भवन में मुलाकात कर सांसद सुनीता दुग्गल ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान सांसद ने क्षेत्र की रेल समस्याओं व सुविधाओं के बारे में रेलमंत्री से चर्चा की। चर्चा के दौरान सांसद ने कोरोना काल से बंद पड़ी क्षेत्र की लाइफलाइन हरियाणा एक्सप्रेस के जल्द से जल्द संचालन की मांग रखी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:00 AM (IST)
सांसद ने हरियाणा एक्सप्रेस के जल्द से जल्द संचालन की उठाई मांग
सांसद ने हरियाणा एक्सप्रेस के जल्द से जल्द संचालन की उठाई मांग

फतेहाबाद ( विज्ञप्ति) :

रेल को विकास का पहिया बताने वाली सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से जल्द ही सिरसा लोकसभा में रेलवे सुविधाओं का विस्तार होने वाला है। हाल ही में केंद्र सरकार में नवनियुक्त रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से संसद भवन में मुलाकात कर सांसद सुनीता दुग्गल ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान सांसद ने क्षेत्र की रेल समस्याओं व सुविधाओं के बारे में रेलमंत्री से चर्चा की। चर्चा के दौरान सांसद ने कोरोना काल से बंद पड़ी क्षेत्र की लाइफलाइन हरियाणा एक्सप्रेस के जल्द से जल्द संचालन की मांग रखी।

ज्ञात हो कि सिरसा सांसद ने कुछ महीने पहले ही तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल व अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों से मिलकर हरियाणा एक्सप्रेस को वाया रेवाड़ी-गुरुग्राम संचालन के लिए मांग की थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल मंत्रालय ने इसे डेमू रेक के साथ स्वीकार कर लिया था। परंतु यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सांसद ने इस गाड़ी के आइसीएफ रेक के साथ संचालन के लिए उतर पश्चिम रेलवे व उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक की। जिस पर हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा इसे आईसीएफ रेक के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी से अब सिरसावासी दिल्ली के साथ-साथ रेवाड़ी, गुरुग्राम व मानेसर भी जा सकेंगे।

इसके अलावा सांसद के प्रयासों से मंजूर जिले की पहली लंबी दूरी की गाड़ी अगरतला-आनंद विहार त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के फिरोजपुर वाया सिरसा तक विस्तार व कोटा-हिसार एक्सप्रेस के सिरसा तक विस्तार के जल्द संचालन के लिए रेलमंत्री से आग्रह किया। अन्य मांगों में सांसद ने सिरसा स्टेशन के सुंदरीकरण , गाड़ियों में पानी भरने की व्यवस्था हेतु वाटर हाइड्रेंट व त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस का भट्टू कलां में, नांदेड़ साहिब से अमृतसर के बीच चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी का नरवाना में तथा श्रीगंगानगर से दिल्ली के बीच चलने वाली दैनिक एक्सप्रेस का टोहाना में ठहराव की मांग पुन: रेलमंत्री के समक्ष रखी जिस पर रेलमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया व जल्द कार्यवाही करने के भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी