भक्तों का कल्याण करने वाली है मां कालरात्रि : शास्त्री

नवरात्र के सातवें दिन भी शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा। मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-आराधना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:56 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:56 AM (IST)
भक्तों का कल्याण करने वाली है मां कालरात्रि : शास्त्री
भक्तों का कल्याण करने वाली है मां कालरात्रि : शास्त्री

संवाद सहयोगी, टोहाना:

नवरात्र के सातवें दिन भी शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा। मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-आराधना की गई। बड़े दुर्गा मंदिर के पुजारी शिव सागर शास्त्री ने बताया कि मां कालरात्रि शत्रुओं का नाश करती हैं। वहीं भक्तों का हमेशा कल्याण करने वाली है। इनकी उपासना से भय, दुर्घटना तथा रोगों का नाश होता है। इस दौरान मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन किया गया। दुर्गा मंदिर सभा प्रधान मुनीलाल वर्मा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में 24 अक्टूबर को मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी