सीडीएलयू यूथ फेस्टिवल में रही एमएम कालेज की धूम, बना ओवरऑल चैंपियन

चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के तीन दिवसीय सातवें यूथ फेस्टिवल में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 10:56 PM (IST)
सीडीएलयू यूथ फेस्टिवल में रही एमएम कालेज की धूम, बना ओवरऑल चैंपियन
सीडीएलयू यूथ फेस्टिवल में रही एमएम कालेज की धूम, बना ओवरऑल चैंपियन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के तीन दिवसीय सातवें यूथ फेस्टिवल में फतेहाबाद के मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने इतिहास रचा। एमएम कॉलेज ने सभी 45 प्रतियोगिताओं में भाग लेकर यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया और अनेक प्रतिस्पर्धाओं में बाजी मारी। एमएम कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन की बदोलत ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया। इसके अलावा म्यूजिक, थियेटर व लिटरेरी ट्राफी पर भी एमएम कॉलेज का कब्जा रहा। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कॉलेज प्राचार्य डा. गुरचरण दास ने बताया कि यूथ फेस्टिवल में कॉलेज ने 18 प्रतियोगिताओं क्लासिकल वोकल सोलो, इंडियन ग्रुप सांग, गजल, हरियाणवी आर्केस्ट्रा, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट, इंडियन आर्केस्ट्रा, हरियाणवी फोक, कव्वाली, हरियाणवीं पोप सॉग, क्लासिकल डांस, हरियाणवीं सोलो डांस, वन एक्ट प्ले, स्किट, माइम में प्रथम स्थान हासिल किया। कोरियोग्राफी, हरियाणवीं पॉप सोंग, हरियाणवीं ग्रुप डांस, हरियाणवी फाक सांग सोलो, जनरल फॉक सांग, वेस्टर्न ग्रुप सांग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन पर सीडीएलयू के वीसी प्रो. विजय कायत, रजिस्ट्रार प्रो. आरके सिवाच, यूथ वेलफेयर विभाग के डायरेक्टर सुरेन्द्र कुंडू, एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, उपप्रधान अशोक तनेजा, संजीव बत्रा व अन्य सदस्यों ने कॉलेज प्राचार्य डा. गुरचरण दास, स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों को बधाई दी है। यूथ फेस्टिवल में एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्राचार्य डा. गुरचरण दास के नेतृत्व में डा. सीमा शर्मा के निर्देशन में भाग लिया। इस अवसर पर डा. सुमंगला वशिष्ठ, डा. ज्योति नागपाल, डा. प्रतिभा, डा. रजनी वर्मा, डा. सुरेन्द्रपाल, डा. अनिल शर्मा, प्रो. मुकेश शर्मा, प्रो. सुशील दहिया, प्रो. निहाल ¨सह, प्रो. अनिल, डा. अनिता ख्यालिया, प्रो. कमलदीप, प्रो. मिनाक्षी, प्रो. तान्या महता, प्रो. रमन, प्रो. अंतरिक्ष, प्रो. अमनप्रीत कौर, डॉ. नितिन सचदेवा ने विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी