विधायक दुड़ाराम ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं

जागरण संवाददाताफतेहाबाद नागरिकों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:07 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:07 AM (IST)
विधायक दुड़ाराम ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं
विधायक दुड़ाराम ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं

जागरण संवाददाता,फतेहाबाद :

नागरिकों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं को लागू किया है। इसके अलावा सभी विधानससभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिन पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। यह बात विधायक दुड़ाराम ने भट्टू रोड स्थित अपने निवास स्थान पर शुक्रवार को नागरिकों की समस्याओं को सुनने उपरांत कहीं।

विधायक ने नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया। अधिकतर समस्याएं बिजली, जनस्वास्थ्य, स्वास्थ्य, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, कृषि तथा खाद्य आपूर्ति इत्यादि विभागों से संबंधित थी। विधायक ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण तथा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में अपना अपेक्षित सहयोग दें। सभी नागरिक आपस में मिलजुलकर भाईचारा की भावना को बरकरार रखते हुए क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को गुणवत्तापूर्वक संपन्न करवाने, शहर सहित क्षेत्र के सभी गांवों को साफ-सुथरा व सुंदर बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर विभिन्न गांवों पंच-सरपंच, विभिन्न वार्डो के पार्षद तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी