विधायक दुड़ाराम और एडीसी डा. नागपाल ने किया बीघड़ रोड डंपिग साइट का निरीक्षण

विधायक दुड़ाराम ने जिला नगर आयुक्त एवं एडीसी डा. मुनीष नागपाल सहित अन्य अधिकारियों की टीम के साथ फतेहाबाद के बीघड रोड डंपिग साइट सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। विधायक दुड़ाराम ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:36 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:36 AM (IST)
विधायक दुड़ाराम और एडीसी डा. नागपाल ने किया बीघड़ रोड डंपिग साइट का निरीक्षण
विधायक दुड़ाराम और एडीसी डा. नागपाल ने किया बीघड़ रोड डंपिग साइट का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

विधायक दुड़ाराम ने जिला नगर आयुक्त एवं एडीसी डा. मुनीष नागपाल सहित अन्य अधिकारियों की टीम के साथ फतेहाबाद के बीघड रोड डंपिग साइट सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। विधायक दुड़ाराम ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इकट्ठा किए गए कूड़ा-कर्कट का समय-समय पर निष्पादन किया जाएं और साफ-सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लगेजसी वेस्ट के कार्य को एनजीटी व सीपीसीबी के आदेशानुसार समय पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लगेजसी वेस्ट के निष्पादन में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाएं।

विधायक दुड़ाराम ने कहा कि स्वच्छता में भगवान का वास होता है। हर व्यक्ति को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपेक्षित सहयोग करें। स्वच्छता अपनाने से होने वाली विभिन्न बीमारियों से भी बचा जा सकता है। उन्होंने नप अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे शहर की सफाई व्यवस्था हेतु समय-समय पर निरीक्षण करें और नागरिकों को स्वच्छता बारे जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में कहीं भी गंदगी के ढेर नजर नहीं आने चाहिए। विधायक ने कहा कि कूड़ा-कर्कट का उठान शीघ्रता से करें। उन्होंने नागरिकों से यह भी आग्रह किया कि वे कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना करें और स्वयं व दूसरों को बचाने में मदद करें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। नागरिकों को भी स्वच्छता बारे जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर नप कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, जेई सुखविद्र धुडिया सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी