अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

जागरण संवाददाता फतेहाबाद शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देने आर्थिक कार्यकलापों और र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:25 PM (IST)
अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देने, आर्थिक कार्यकलापों और रोजगार में समुचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के जीवन स्तर की दशा में सुधार लाने सहित सांप्रदायिक दंगों की रोकथाम के बारे बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत ¨सह राय ने जिलाधिकारियों से जानकारी हासिल की। आयोग सदस्य ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम का सही तरीके से क्रियान्वयन करें, ताकि जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। उन्होंने कहा कि आम तौर पर भारत वर्ष में केवल एक या दो समुदायों को ही अल्पसंख्यक समुदाय समझा जाता है लेकिन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992 की धारा 2(ग) के तहत मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी और जैन धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय में आते हैं। आयोग सदस्य ने जिलाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों के तहत लाभार्थी लोगों की सक्सैस स्टोरी भी प्रकाशित करवाए ताकि दूसरे विभाग भी इससे प्रेरणा लें सके और इन योजनाओं का लाभ उठा सके। अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका ने कहा कि जिला में 15 सूत्री कार्यक्रम के लिए सभी विभाग अपने-अपने उद्देश्य को प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों की योजनाएं इस कार्यक्रम के अंतर्गत है, वे विभागाध्यक्ष अल्पसंख्यक समुदाय के प्रार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर डील करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, एसडीएम सरजीत नैन, जिप सीईओ डॉ जयबीर यादव, डीडीपीओ अनुभव मेहता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी