श्री राम मंदिर जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर की बैठक

संवाद सहयोगी टोहाना श्रीराम मंदिर जन्मभूमि निर्माण निधि संग्रह अभियान के लिए एक बैठक आय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:26 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:26 AM (IST)
श्री राम मंदिर जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर की बैठक
श्री राम मंदिर जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर की बैठक

संवाद सहयोगी, टोहाना :

श्रीराम मंदिर जन्मभूमि निर्माण निधि संग्रह अभियान के लिए एक बैठक आर्य समाज मंदिर में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं सहित प्रमुख समाजसेवियों व संत महंतों ने भाग लिया। बैठक में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के बारे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विस्तार पूर्वक बताया। वहीं हिसार के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख कृष्ण द्वारा बताया गया कि श्रीराम हमारी आस्था, श्रद्धा, अस्मिता व सनातन संस्कृति का प्रतीक ही नहीं वह हमारे खून की बूंद-बूंद में रमने वाली महान संस्कृति व जीवन शैली का हिस्सा है। उन्होंने बताया भारत सरकार ने 5 फरवरी 2020 को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का गठन कर 70 एकड़ अधिकृत भूमि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को सौंप दी है। जबकि 5 अगस्त को मुहूर्त उपरांत राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह राम मंदिर 2.7 एकड़ में 360 फु ट लंबा और 235 फीट चौड़ा तथा 161 फु ट की ऊंचाई के शिखर तक बनेगा। उन्होंने उपस्थिति को इस राम मंदिर निर्माण अभियान में सम्मिलित होने का आह्वान किया।

अधिवक्ता सतपाल ने इस अभियान बारे बताया कि पूरे हरियाणा में 1 फरवरी से 27 फरवरी तक घर-घर जाकर टोलियां निधि समर्पण अभियान के लिए आम जनमानस से संपर्क करेगी। इस अवसर पर अयोध्या आंदोलन के दौरान कारसेवा में गए कारसेवकों का फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। वहीं मोहनलाल आर्य ने आए हुए सर्व समाज और वर्गो के महानुभावों, पुजारियों एवं संत-महंतों व मातृशक्ति का बैठक में पधारने पर आभार जताया। ललित मोहन शर्मा द्वारा राम स्तुति के बाद बैठक समापन की घोषणा हुई।

इस अवसर पर बालाजी संकट मोचन डांगरा धाम के महंत सुरेंद्र मेहरिया, नगर संघचालक प्रेमप्रकाश शास्त्री, जिला प्रचार प्रमुख दिनेश, नगर कार्यवाह विनोद बंसल, डा. रमेश कुमार, प्रवीण व सह नगर कार्यवाह अनूप, नगर बौद्धिक प्रमुख दीपक, वरिष्ठ कार्यकर्ता शशिभूषण, चेतन, रिकू गोयल, कुलदीप, रमन, गणेश सैनी, बजरंग गोयल, पंकज, चिरंजी लाल,साहिल भाटिया, अनिल भाटिया, संजय रेवड़ी, सत्यप्रकाश, मनफूल, बाबू राम, सेवा भारती व संघ परिवार के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी